जियो के प्लान पर तीन OTT फ्री: 399 के प्लान पर 278 रुपए की बचत; हर महीने नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलेगा
- Hindi News
- Tech auto
- Reliance Jio Postpaid Plans Offer Netflix, Amazon Prime And Disney Plus Hotstar Free Subscription
नई दिल्ली2 घंटे पहले
रिलायंस जियो अपनी पोस्ट पेड सर्विस में कई OTT प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन दे रही है। इसमें नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और डिज्नीप्लस हॉटस्टार का मंथली सब्सक्रिप्शन शामिल है। इन तीनों OTT प्लेटफॉर्म के मंथली सब्सक्रिप्शन का खर्च करीब 677 रुपए है। यानी जियो अपने पोस्ट पेड ग्राहकों को इतने रुपए का बेनिफिट सभी पोस्ट पेड प्लान में दे रही है। जियो के पास 3 पोस्ट पेड प्लान है। सभी पोस्ट पेड प्लान पर जियो ग्राहकों को कितना फायदा मिलता है, चलिए जानते हैं।
सबसे पहले जानिए नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और डिज्नीप्लस हॉटस्टार के मंथली प्लान का खर्च।
कोई ग्राहक नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और डिज्नीप्लस हॉटस्टार का मंथली प्लान लेता है तब उसे अपनी जेब से हर महीने 677 रुपए खर्च करने होंगे। जियो के पोस्ट पेड प्लान की शुरुआती कीमत 399 रुपए है। यानी 399 रुपए वाला प्लान मंथली OTT सब्सक्रिप्शन को देखते हुए एकदम फ्री हो जाएगा। जियो के किस पोस्ट पेड प्लान पर यूजर को कितना फायदा होगा ये भी जानते हैं।
इन सभी पोस्ट पेड प्लान पर नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और डिज्नीप्लस हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके साथ जियो के इन हाउस ऐप्स जैसे जियो टीवी, जियो सिक्योरिटी, जियो क्लाउड जैसे ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। ग्राहकों को जियोप्राइम के लिए 99 रुपए अलग से देने होते हैं। इसमें अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग, डेली 100 SMS भी मिलते हैं। सभी प्लान की वैलिडिटी उसके बिल साइकिल पर होगी।
अब समझिए जियो के किस पोस्ट पेड प्लान पर OTT ऐप्स सब्सक्रिप्शन से कितना फायदा मिलेगा।
- 399 रुपए वाला पोस्ट पेड प्लान : इस प्लान पर एक महीने के लिए 677 रुपए वाले तीन OTT सब्सक्रिप्शन (नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और डिज्नीप्लस हॉटस्टार) फ्री मिलेंगे। यानी इस प्लान पर 278 रुपए की बचत होगी।
- 599 रुपए वाला पोस्ट पेड प्लान : इस प्लान पर एक महीने के लिए 677 रुपए वाले तीन OTT सब्सक्रिप्शन (नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और डिज्नीप्लस हॉटस्टार) फ्री मिलेंगे। यानी इस प्लान पर 78 रुपए की बचत होगी।
- 799 रुपए वाला पोस्ट पेड प्लान : इस प्लान पर एक महीने के लिए 677 रुपए वाले तीन OTT सब्सक्रिप्शन (नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और डिज्नीप्लस हॉटस्टार) फ्री मिलेंगे। यानी इस प्लान पर सिर्फ 122 रुपए ही जेब से देने होंगे।
जियो के इन तीनों पोस्ट पेड प्लान में सिर्फ डेटा का अंतर है। यानी 399 वाले प्लान पर 75GB डेटा, 599 वाले प्लान पर 100GB डेटा और 799 रुपए वाले प्लान पर 150GB डेटा मिलता है। सभी प्लान पर डेटा की कोई लिमिट नहीं है। यानी आप चाहें तो इस डेटा को एक दिन में खत्म कर दें, या फिर महीनेभर तक इसका इस्तेमाल करें।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.