जर्मनी और स्पेन के बीच मैच ड्राॅ: दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट, जर्मनी का अगले राउंड में जाना हुआ मुश्किल
- Hindi News
- Sports
- FIFA World Cup Spain Vs Germany Score Update; Pedri, Neuer, Gavi, Muller, Torres | Spain Germany Playing 11
अल खोरएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![जर्मनी और स्पेन के बीच मैच ड्राॅ: दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट, जर्मनी का अगले राउंड में जाना हुआ मुश्किल जर्मनी और स्पेन के बीच मैच ड्राॅ: दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट, जर्मनी का अगले राउंड में जाना हुआ मुश्किल](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/11/28/spain_1669585089.jpg)
रविवार देर रात जर्मनी और स्पेन के बीच हुआ हाई वोल्टेज मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। दोनों टीम ने 1 गोल स्कोर किया। स्पेन के लिए 62वें मिनट में एल्वारो मोरटा ने गोल दागा। वहीं, जर्मनी के लिए 83वें मिनट में निकलस फुलक्रूज ने स्कोर किया।
मैच के बाद स्पेन ग्रुप E के टॉप पर बना हुआ है। जबकि जर्मनी 1 पॉइंट के साथ आखिरी नंबर पर है। इसी के साथ जापान 3 अंक के साथ दूसरे और कोस्टा रिका 3 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है। स्पेन के खिलाफ ड्रॉ की वजह से जर्मनी की आगे जाने की अटकलें बढ़ गई है। जर्मनी के पास 1 ही पॉइंट है। उसे आगे जाने के लिए कोस्टा रिका के खिलाफ अपना अगला मैच किसी भी हाल में जीतना होगा। साथ ही जर्मनी चाहेगा की स्पेन अपने अगले मैच में जापान को हराए।
![स्पेन के स्ट्राइकर एल्वारो मोराटा ने दाहिने पैर से बॉल को टैप इन कर गोल स्कोर किया।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/11/28/morata-gola_1669584919.png)
स्पेन के स्ट्राइकर एल्वारो मोराटा ने दाहिने पैर से बॉल को टैप इन कर गोल स्कोर किया।
ऐसे किया मोराटा ने स्कोर
मैच का पहला गोल 56वें मिनट में सब्स्टीट्यूट हो कर आए स्पेन के खिलाड़ी एल्वारो मोराटा ने 62वें मिनट में किया। स्पेन के लेफ्ट बैक जोर्डी एल्बा बॉल लेकर पेनल्टी बॉक्स के किनारे तक पहुंचे। उन्होंने स्पेन के फोरवर्ड मोराटा को गोल की तरफ दौड़ते हुए देखा और क्राॅस दिया। मोराटा ने सुंदरता से बॉल को पैर के दाहिने हिस्से से टच करते हुए नेट में पहुंचाया।
![स्पेन के एल्वारो मोराटा ने इस टूर्नामेंट अपना दूसरा गोल स्कोर किया।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/11/28/morata_1669585028.jpg)
स्पेन के एल्वारो मोराटा ने इस टूर्नामेंट अपना दूसरा गोल स्कोर किया।
जर्मनी ने आखिरी मिनटों में इक्वीलाइज किया
आखिरी 30 मिनट में जर्मनी ने अटैकिंग गेम दिखाया। सब्स्टीट्यूट हो कर आए फुलक्रूज ने 83वें मिनट में इक्वीलाइजर स्कोर किया। जर्मनी के जमाल मुसिआला ने मिडफील्ड से फुलक्रूज को पास दिया और उन्होंने बॉल को गोलपोस्ट के कार्नर पर स्कोर किया।
![जर्मनी के निकलस फुलक्रूज ने अपना पहला वर्ल्ड कप गोल स्कोर किया।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/11/28/_1669584742.jpg)
जर्मनी के निकलस फुलक्रूज ने अपना पहला वर्ल्ड कप गोल स्कोर किया।
बॉल रखने के मामले में स्पेन आगे
स्पेन ने मैच में जर्मनी से ज्यादा पजेशन रखा। स्पेन 65% समय बॉल अपने पास रखी। वहीं जर्मनी ने 35% समय ही बॉल अपने पास रख पाई।
जर्मनी ने खेला अटैकिंग गेम
पहले हाफ में डिफेंसिव गेम खेलने के बाद दूसरे हाफ में जर्मनी ने अटैकिंग गेम दिखाया। पूरे मैच में जर्मनी ने कुल 11 शॉट गोल की तरफ मारे। वहीं, स्पेन सिर्फ 7 ही शॉट मार पाई।
![72वें मिनट में आने के बाद जर्मनी के निकलस फुलक्रूज ने 3 शॉट गोल की तरफ मारे।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/11/28/9-furo_1669584618.jpg)
72वें मिनट में आने के बाद जर्मनी के निकलस फुलक्रूज ने 3 शॉट गोल की तरफ मारे।
स्पेन के उनाई सिमन ने की शानदार गोलकीपिंग
स्पेन के गोलकीपर उनाई सिमन ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने मैच में 3 अहम सेव किए। 74 वें मिनट में जर्मनी के लेराॅय साने ने डिफेंडर्स को भेदते हुए बॉल को अंदर तक ले गए। उन्होंने समय लेकर शॉट मारा लेकिन सिमन ने उसे बचा लिया।
![लेरॉय साने का शॉट उनाई सिमन ने बचाया।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/11/28/simon_1669584259.jpg)
लेरॉय साने का शॉट उनाई सिमन ने बचाया।
![उनाई सिमन ने 5 सेव किए।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/11/28/simon1_1669584400.jpg)
उनाई सिमन ने 5 सेव किए।
क्या होंगे समीकरण
जर्मनी को अगले राउंड के लिए क्वालीफाई करने के लिए किसी भी हाल में कोस्टा रिका के खिलाफ अपना अगला मैच जीतना होगा। अगर जर्मनी 2 से ज्यादा गोल के अंतर से जीत जाता है तो अगले राउंड में जाने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। जर्मनी के आगे जाने के लिए जापान का स्पेन से हारना जरूरी है।
स्पेन और जर्मनी की स्टार्टिंग प्लेइंग इलेवन
स्पेन: (4-3-3) उनाई सिमन, डानी कार्वाहाल, आयमेरिक लापोर्टे, रॉड्री हर्नांडेज़, जोर्डी एल्बा, सर्जियो बसक्वेट्स, गावी, पेड्रि गोंजालेज, फेरान टाॅरेस, मार्को असेंसियो, डानी ओल्मो।
जर्मनी: (4-2-3-1) मैनुअल नोयर, डेविड राउम, एंटोनियो रुडिगर, थिलो केहरर, निकलास सुले, जोशुआ खिमिच, इल्के गुएन्डोगन, जमाल मुसियाला, थॉमस मुलर, लियोन गोरेत्स्का, सर्ज नाब्री।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.