जब आमने-सामने हुए थॉमस कप के गोल्ड मेडलिस्ट: एचएस प्रणय ने लक्ष्य सेन को हराया, पीवी सिंधु, श्रीकांत भी पहले राउंड से बाहर
- Hindi News
- Sports
- IndonesiaOpen2022; Match Updates, HS Prannoy Beats Lakshya Sen, PV Sindhu, Srikanth Also Out Of The First Round
जकार्ता3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने गुरुवार को इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपनी चुनौती पेश की। इनमें हमारे शटलरों को मिली जुली सफलता मिली। जकार्ता में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में एचएस प्रणय और समीर वर्मा ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। जबकि डबल ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु, राइजिंग स्टार लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत पहले दौर में हारकर बाहर हो गए।
याद दिला दें कि हमारे शटलर्स इंडोनेशिया मास्टर्स में भी खास प्रदर्शन नहीं कर सके। ये टूर्नामेंट भारतीय शटलर्स के लिए आगामी बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारी के लिए एक अच्छा मंच था, लेकिन वे इस अवसर को भुनाने में असफल रहे।
सिंधु को ही बिंग जियो ने हराया
विमेन सिंगल्स के पहले दौर में पीवी सिंधु को ही बिंग जियो ने 21-14, 21-18 से हराया। मुकाबले में वर्ल्ड नंबर-9 खिलाड़ी ने सीधे गेम में जीत दर्ज की। यह मुकाबला 47 मिनट चला था।
पहली बार लक्ष्य से जीते प्रणय
वर्ल्ड नंबर-8 लक्ष्य सेन को एचएस प्रणय ने लगातार गेम में 21-10, 21-9 से हराया। 22 वर्षीय के लक्ष्य सेन कुछ दिन पहले इंडोनेशिया मास्टर्स टूर्नामेंट के टॉप-8 राउंड में हार गए थे। इस साल अपना पहला सुपर 500 खिताब जीतने वाले लक्ष्य सेन ऑल इंग्लैंड ओपन के फाइनल में पहुंचे और थॉमस कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। लक्ष्य सेन के खिलाफ 3 मैचों में प्रणय की यह पहली जीत है।
ब्राइस से पहली बार हारे श्रीकांत
श्रीकांत को पुरुष एकल के पहले दौर के मैच में ब्रायस लीवरडेज़ ने 23-21, 21-10 से हराया। ब्राइस के लिए श्रीकांत की यह पहली हार है। दोनों के बीच यह छठा मैच था।
प्री क्वार्टर फाइनल में समीर का सामना ली लिया से
यहां समीर वर्मा और एचएस प्रणय प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। प्री क्वार्टर फाइनल में समीर का सामना छठी वरीयता प्राप्त ली जिया से होगा, जबकि प्रणय का सामना हांगकांग के एंगस एनजी का लोंग से होगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.