जडेजा हमेशा से फिक्स थे कप्तान: धोनी ने महीनों पहले जडेजा को कप्तानी छोड़ने के बारे में बता दिया था, सिर्फ ऐलान बाद में हुआ
11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रवींद्र जडेजा ने खुलासा किया कि एमएस धोनी ने उन्हें महीनों पहले CSK की कप्तानी में बदलाव के बारे में बताया था। जब से चेन्नई की कप्तानी में IPL शुरू होने से ठीक पहले परिवर्तन हुआ है, यह मुद्दा लगातार सुर्खियों में है। लोगों के मन में संदेह के बादल घने हो रहे थे कि आखिर किस मजबूरी में कैप्टन कूल ने कप्तानी छोड़ी ? अब जडेजा के खुलासे के बाद इस पूरे मामले की असलियत सामने आ गई है।
जडेजा हमेशा नेतृत्व के लिए तैयार थे
रवींद्र जडेजा ने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स की इस सीजन में लगातार तीसरी हार के बाद कप्तान के रूप में उन पर कोई दबाव नहीं है। रवींद्र जडेजा ने बताया कि उन्हें एमएस धोनी ने कुछ महीने पहले चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) में कप्तानी में बदलाव के बारे में बताया था। फ्रेंचाइजी ने टीम के कप्तान के रूप में पद छोड़ने और 2022 IPL सीजन की शुरुआत से ठीक एक दिन पहले जडेजा को कप्तानी सौंपने के धोनी के फैसले की घोषणा की। ‘मैं तब से तैयारी कर रहा हूं जब से (धोनी) ने मुझे कुछ महीने पहले इस बारे में बताया था। मानसिक रूप से मैं नेतृत्व करने के लिए तैयार था। मुझ पर कोई दबाव नहीं है।’ जडेजा ने संवाददाताओं से कहा। उन्होंने आगे बताया कि वो बस खुद की सुन रहे हैं। जो भी उन्हें सही लगता है , वह वही करते हैं।
गायकवाड़ करेंगे वापसी
ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ जिन्होंने पिछले सीजन में ऑरेंज कैप जीती थी, इस सीजन टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे हैं। ऋतुराज को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में जडेजा ने कहा कि हमें केवल उसे आत्मविश्वास देने की जरूरत है। वह शानदार खिलाड़ी है और वापसी जरूर करेगा। कप्तान रवींद्र जडेजा ने ऑलराउंडर शिवम दुबे की भी तारीफ की, जिन्होंने लगातार दो मुकाबलों में अर्धशतक लगाए हैं। जडेजा ने शिवम दुबे के बारे में कहा कि वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं और मुझे लगता है कि उन्हें अच्छे फ्रेम ऑफ माइंड में रखना महत्वपूर्ण है। हम कड़ी मेहनत के बलबूते पर मजबूत वापसी करने की पूरी कोशिश करेंगे।
जडेजा का फॉर्म ने साथ छोड़ा
आईपीएल में पहली बार कप्तानी कर रहे रवींद्र जडेजा पंजाब के खिलाफ बल्ले से कमाल नहीं दिखा सके। वह 3 गेंदें खेलने के बाद बिना खाता खोले आउट हुए। उनको अर्शदीप सिंह ने बोल्ड कर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया। IPL हिस्ट्री में जडेजा कुल 7वीं बार और 2017 के बाद पहली बार शून्य पर आउट हुए। अबतक खेले गए तीनों मुकाबलों में जडेजा एक भी विकेट नहीं ले सके हैं। उनका निराशाजनक प्रदर्शन टीम पर बहुत भारी पड़ रहा है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.