जडेजा पर मैच फीस का 25% जुर्माना लगा: नागपुर टेस्ट में उंगली पर मरहम लगाया था, अंपायर को इन्फॉर्म नहीं करने की सजा मिली
नागपुर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मैच फीस का 25% फाइन लगा दिया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर टेस्ट मैच के दौरान जडेजा अपनी उंगली पर मरहम लगाते नजर आए थे। इस बारे में उन्होंने अंपायर्स को नहीं बताया था। इस कारण ICC ने उन्हें प्लेयर्स कोड ऑफ कंडक्ट का दोषी पाया और उन पर जुर्माना लगा दिया।
लेवल-1 के दोषी पाए गए
जडेजा टेस्ट मैच के पहले दिन गेंदबाजी के दौरान साथी खिलाड़ी से मरहम लेकर अपनी बॉलिंग फिंगर पर लगाते नजर आए थे। दिन का खेल खत्म होने के बाद उनका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ, जिसमें जडेजा मरहम लगाते नजर दिखे। ICC ने जब इस मामले की जांच की तो पाया कि जडेजा ने मरहम लगाने की बात किसी भी मैदानी अंपायर को नहीं बताई थी।
मैच रेफरी ने भी ICC को बताया कि जडेजा अपनी उंगली पर दर्द कम करने के लिए ही बाम लगा रहे थे। इस कारण इसे बॉल टेम्परिंग में नहीं गिना जा सकता। लेकिन, मैच के दौरान मेडिकल सब्स्टेंस यूज करने की बात अंपायर को नहीं बताने के कारण जडेजा प्लेयर्स कोड ऑफ कंडक्ट में लेवल-1 के दोषी पाए गए। जिसके चलते उन्हें अपनी मैच फीस का 25% हिस्सा जुर्माने के रूप में देना होगा।
पहली पारी का वीडियो हुआ था वायरल
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में जडेजा 46वां ओवर शुरू करने से पहले अपनी उंगली पर मरहम लगाते नजर आए थे। जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ। ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने इसे बॉल टेम्परिंग से जोड़ कर पेश किया। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान टिम पैन ने इसे रोचक बताया था। वहीं, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भी इस वीडियो को देख ट्विटर पर ही पूछा था कि जडेजा अपनी उंगली पर क्या लगा रहे हैं।
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने ट्विटर पर रवींद्र जडेजा पर आरोप लगाने की खबर चलाई। इस पर माइकल वॉन ने ट्विटर के जरिए पूछा था कि जडेजा अपनी उंगली पर क्या लगा रहे हैं।
BCCI ने खारिज किया था आरोप
इस मामले पर BCCI ने गुरुवार को ही कहा था कि जडेजा अपनी उंगली पर दर्द कम करने का बाम लगा रहे थे। इंटरनेट पर वायरल हुए जडेजा के वीडियो के दौरान ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 120 रन था। टीम इस स्कोर के बाद 57 रन और जोड़ पाई और 177 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।
प्लेयर ऑफ द मैच रहे जडेजा
रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट खेलने के साथ करीब 5 महीनों बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की। उन्होंने इस मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 2 विकेट लिए। उन्होंने बैट से अहम 70 रन भी बनाए। इस ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
पहले टेस्ट में गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले जडेजा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
स्पोर्ट्स की ये खबरें भी पढ़ें…
जडेजा पर बॉल टेम्परिंग का आरोप, BCCI ने खारिज किया
नागपुर टेस्ट का पहला दिन खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलियन मीडिया ने भारत पर बॉल टेम्परिंग के आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के ‘फॉक्स क्रिकेट’ चैनल ने जडेजा का एक वीडियो शेयर किया। इसमें जडेजा अपनी उंगली पर कुछ लगाने के बाद बॉलिंग करते नजर आए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
ऑस्ट्रेलिया एक ही सेशन में ऑलआउट; देखें पहले टेस्ट के टॉप मोमेंट्स
भारत के सामने पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलियन टीम ने तीसरे दिन ही घुटने टेक दिए। टीम ने तीसरे दिन दूसरे सेशन में सभी 10 विकेट गंवा दिए। भारत पारी और 132 रन से जीता। दूसरी पारी में रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। इससे पहले तीसरे दिन स्टीव स्मिथ नो-बॉल पर बोल्ड हो गए। विराट कोहली ने डेविड वॉर्नर का आसान कैच छोड़ा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.