जडेजा नंबर-1 टेस्ट ऑलराउंडर: पैट कमिंस से नंबर-1 बॉलर का ताज छिना, अब एंडरसन दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ravindra Jadeja; ICC Player Rankings Rankings Update | Axar Patel Pat Cummins James Anderson
दुबई9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
ICC ने अपनी ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। बुधवार को जारी रैंकिंग में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा नंबर-1 पोजिशन पर पहुंच गए हैं। वहीं, 1,466 दिन से गेंदबाजी रैंकिंग के टॉप पर काबिज ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस से नंबर-1 बॉलर का ताज छिन गया है। अब इंग्लिश गेंदबाज जेम्स एंडरसन दुनिया के नंबर-1 बॉलर बन गए हैं। वे बॉलिंग रैंकिंग के टॉप पर पहुंचने वाले दुनिया के दूसरे सबसे उम्रदराज गेंदबाज बन गए हैं। बॉलिंग रैंकिंग भारत के स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्थान पर हैं।
एंडरसन ने 87 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा। 40 साल और 207 दिनों की उम्र में शीर्ष पर पहुंचने वाले एंडरसन 1936 में ऑस्ट्रेलिया के क्लेरी ग्रिमेट के बाद शीर्ष रैंकिंग हासिल करने वाले सबसे उम्रदराज गेंदबाज हैं। एंडरसन छठीं बार दुनिया के नंबर-1 गेंदबाज बने हैं।
ताजा रैंकिंग में रवींद्र जडेजा ऑलराउंडर्स में नंबर-1 और गेंदबाजी में नौवें स्थान पर हैं। ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में जडेजा के 460 रैंकिंग पॉइंट हैं, जबकि गेंदबाजी रैंकिंग में जडेजा के नाम 763 अंक हैं। वहीं, बॉलिंग रैंकिंग के नंबर-1 पर काबिज होने वाले एंडरसन के पास 866 रैंकिंग पॉइंट हैं। जबकि पैट कमिंस 858 अंक लेकर नंबर-3 पर आ गए हैं।
अश्विन नंबर-2 पर आए
ताजा रैंकिंग में भारतीय स्पिन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन गेंदबाजी और ऑलराउंडर्स की रैंकिंग के दूसरे पायदान पर आ गए हैं। गेंदबाजी रैंकिंग में अश्विन को एक अंक का फायदा मिला है। अब उनके 864 रैंकिंग पॉइंट हो गए हैं। वहीं, ऑलराउंडर रैंकिंग में अश्विन 376 अंक लेकर जडेजा का पीछा कर रहे हैं। अक्षर पटेल दो पायदान ऊपर 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अब तक 158 रन बनाए हैं और दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।
रोहित शर्मा 7वें नंबर पर आए
बैटिंग रैंकिंग की बात करें तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा नंबर-7 पर आ गए हैं। उनके 777 अंक हैं। इस लिस्ट में विराट कोहली (665 अंक) टॉप-20 में काबिज तीसरे भारतीय हैं। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (781 अंक) नंबर 6 पर हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.