चेतेश्वर पुजारा चले काउंटी की ओर: टीम इंडिया में वापसी के लिए दिखाएंगे दम;ससेक्स काउंटी में उनकी चौथी टीम
2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया से बाहर चल रहे चेतेश्चर पुजारा काउंटी क्रिकेट में ससेक्स की ओर खेलते नजर आएंगे। काउंटी क्रिकेट 7 अप्रैल से शुरू हो रहा है। पुजारा को ससेक्स ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड की जगह बतौर विदेशी खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया है।
लंबे समय से पुजारा अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए हैं। साउथ अफ्रीका दौरे पर भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। जिसके बाद श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में भी उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई।
रणजी में भी नहीं रहा खास प्रदर्शन
वहीं पुजारा का प्रदर्शन घरेलू टर्नामेंट रणजी ट्रॉफी में भी सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए कुछ खास नहीं कर पाए। 3 मुकाबलों की 5पारियों में 291 रन बनाए। उन्होंने गोआ के खिलाफ एक पारी में 64 रन और मुंबई के खिलाफ एक पारी में शून्य पर आउट हुए। जबकि दूसरी पारी में 94 रन बनाए।
वहीं ओडिसा के खिलाफ खाता भी नहीं खोल पाए। पुजारा की जगह मोहाली टेस्ट में नंबर-3 पर हनुमा विहारी को मौका दिया गया था। विहारी ने पहली पारी में 58 रन बनाए। ऐसे में पुजारा को इंडिया टीम में वापसी करने के लिए काउंटी ही सहारा होगा। काउंटी में शानदार प्रदर्शन कर वह इंडिया टीम में वापस कर सकते हैं।
पुजारा पहले भी खेल चुके हैं काउंटी
पुजारा 5वीं बार काउंटी में खेलने के लिए उतरेंगे। इससे पहले साल 2014 में डर्बीशायर, 2015 और 2018 में यॉर्कशायर, 2017 में नॉटिंघमशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेला था। पुजारा के लिए ससेक्स चौथी काउंटी टीम होगी।
34 वर्षीय चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय टीम के लिए 95 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से उनके नाम 43.87 की औसत से 6713 रन बनाए हैं। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 18 शतक है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.