चीन ने ओलिंपिक में की मैच फिक्सिंग: ब्रॉन्ज मेडलिस्ट शटलर का खुलासा- सिडनी में हमवतन गोल्ड मेडिलिस्ट से हारने का आदेश मिला था
- Hindi News
- Sports
- Bronze Medalist Shuttler Disclosed – Was Ordered To Lose To Compatriot Gold Medalist In Sydney
एक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
2000 ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट बैडमिंटन खिलाड़ी ये झाओयिंग ने खुलासा किया है कि सिडनी ओलिंपिक के विमेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में उन्हें हमवतन गोंग झीचाओ से हारने का आदेश दिया था। उन्होंने वजह बताते हुए कहा कि फाइनल में डेनमार्क की खिलाड़ी कैमिला मार्टिन के पहुंचने पर उनके हारने की संभावना ज्यादा थी। चूंकि देश को ज्यादा से ज्यादा गोल्ड मेडल मिले, इसलिए मुझे सेमीफाइनल में हारने के लिए कहा गया था। कैमिला को दूसरे सेमीफाइनल में चीन की ही दाई युन से भिड़ना था।
मुख्य कोच ने हारने का सुनाया था फरमान
एक टीवी चैनल के अनुसार उस समय चीनी बैडमिंटन टीम के मुख्य कोच ली योंगबो और विमेंस सिंगल्स के मुख्य कोच तांग जुएहुआ ने सेमीफाइनल से एक रात पहले झाओयिंग से कहा कि उन्हें जानबूझकर हारना है।
झाओयिंग ने टीवी चैनल से कहा कि मुख्य कोच के आदेश के बाद मैं काफी असहाय महसूस कर रही थीं। जीवन में ऐसा कम ही मौका मिलता है, जब आप एक मुकाम तक पहुंच पाते हैं। ऐसे में आपको हारने के लिए कहा जाए, तो यह दुखद होता है। उस समय मैं अकेली पड़ गईं। मैं कुछ नहीं कर सकी।
हार के बदले गोल्ड मेडलिस्ट के बराबर इनाम का किया गया था ऑफर
पूर्व वर्ल्ड नंबर वन खिलाड़ी ने झाओयिंग ने आरोप लगाया कि सेमीफाइनल में हम वतन खिलाड़ी से हारने के लिए उन्हें गोल्ड मेडलिस्ट को दिए जाने वाले इनाम राशि 112,500 चीनी युआन यानी करीब 13 लाख (यूरो 13,900/यूएसडी 16,300) का बोनस ऑफर दोनों कोच की ओर से दिया गया। वहीं दोनों कोच ने उनसे यह भी कहा था कि मैच को तीसरे राउंड तक नहीं ले जाना है और गोंग को थकने नहीं देना है।
झाओयिंग सेमीफाइनल में गोंग से 11-8, 11-8 से हार गई थी। बाद में फाइनल में गोंग ने मार्टिन को 13-10, 11-3 से जीत के साथ अपना एकमात्र ओलिंपिक खिताब हासिल किया।
ओलिंपिक में गोल्ड कोचों के लिए भी महत्चपूर्ण
चीन के लिए ओलिंपिक का काफी महत्व है। खास तौर चीनी खेल संघों के कोचों और प्रबंधन के लिए इसका महत्व ज्यादा ही रहता है। अगर खिलाड़ी ज्यादा गोल्ड मेडल जीतने में सफल नहीं होते हैं तो कोचों को हटा दिया जाता है।
झाओयिंग ने हमवतन दाई को हराकर जीता था ब्रॉन्ज मेडल
झाओयिंग ने सेमीफाइनल हारने के बाद ब्रॉन्ज मेडलिस्ट के हुए मैच में हमवतन दाई को 8-11, 11-2, 11-6 से हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.