चिदंबरम ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना: सेंट्रल यूनिवर्सिटीस, IIT, IIM में शिक्षकों के खाली पदों को बताया मोदी सरकार का तोहफा
- Hindi News
- Business
- Pm Modi ; P. Chidambaram ; Teachers In Central Universities, IITs, IIMs Told The Gift Of Modi Government To The Vacant Posts
नई दिल्ली6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, IIT और IIM में शिक्षकों के 10 हजार से ज्यादा खाली पदों के लिए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने इसे मोदी सरकार की ओर से एक और साल के अंत का उपहार बताते हुए केंद्र सरकार की चुटकी ली है।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को राज्यसभा में बताया था कि सेंट्रल यूनिवर्सिटीस, IIT और IIM में 10 हजार से अधिक शिक्षकों के पद खाली हैं। इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने सोशल मीडिया के जरिए केंद्र सरकार पर हमला बोला है।
उन्होंने इस मुद्दे को लेकर दो ट्वीट किए। पहले में उन्होंने लिखा कि ‘मोदी सरकार की ओर से साल के अंत में एक और तोहफा: केंद्रीय विश्वविद्यालयों, IIT और IIM में 10,000 से अधिक शिक्षण पद खाली हैं। इनमें से 4126 एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षित हैं।
दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘हमने सोचा कि शिक्षकों के माध्यम से पढ़ाना उनका प्राथमिक उद्देश्य है, मुझे आश्चर्य है कि ये संस्थान पर्याप्त शिक्षकों के बिना क्या करते हैं।’
सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में 6,535 पद खाली
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को राज्यसभा में बताया कि इग्नू सहित सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, IIT और IIM में शिक्षकों के कुल 10,814 पद खाली हैं। उन्होंने बताया कि सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में 6,535, IIT में 3,876 और IIM में 403 शिक्षकों के फुल टाइम पद खाली हैं।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.