चाहर प्यार के इजहार की फोटो प्लान नहीं कर पाए: पहले धोनी की बेटी जीवा बीच में खड़ी हो गई, उसको किनारे किया, तो ‘अंकल जी’ ने ऐन मौके पर सिर अड़ा दिया
27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार बॉलर दीपक चाहर ने स्टेडियम बैठी एक लड़की से प्यार का इजहार कर सबका दिल जीत लिया। पंजाब किंग्स के साथ मैच खत्म होने पर भागते हुए गए और स्टेडियम में बैठी जया भारद्वाज के सामने घुटनों पर बैठ गए। अंगुठी निकली और पूछ लिया- विल यू मैरी मी?
इसमें कोई दो राय नहीं कि उन्होंने खूब प्लान करके ये कदम उठाया होगा, क्योंकि जया स्टैंड में VVIP वाले गलियारे में बैठी थीं। एकदम वहीं जहां साक्षी धोनी बैठती हैं। मुमकिन है कि वो दीपक के कहने पर ही आई हों।
इसके बावजूद दीपक अपने जिंदगी भर के इस यादगार लम्हे की सबसे अहम तस्वीर प्लान नहीं कर पाए। वो तो शुक्र हो कि IPL ब्रॉडकास्टिंग टीम का जो मैच के दौरान 32 से ज्यादा कैमरे लगाती है। किसी तरह उन्हें दूसरे एंगल से वो तस्वीर मिल गई, वरना एक अंकल जी ने ऐसे मौके पर कैमरे के सामने सिर अड़ा दिया जिसमें दीपक कहीं से अंगूठी पहनाते हुए दिख ही नहीं रहे। आइए इस पूरे लम्हें को री-विजिट करते हैं-
मैच खत्म हुआ। दीपक भागते हुए ड्रेसिंग रूम में गए। वहां से अंगूठी उठाई और जया के पास आ गए, लेकिन जिस जगह पर वो घुटनों पर बैठकर अपने प्यार का इजहार करते ठीक उसी जगह आकर धोनी की बेटी जीवा आकर खड़ी हो गई। दीपक कुछ देर रुके फिर उन्होंने जीवा को वहां से हटाया।
इसके बाद उन्होंने एक बार अगल-बगल देखा। उन्होंने कैमरों को ढूंढा। वो चाहते थे कि उनके इस लम्हे को कैमरे में कैद किया जाए। जब वो आश्वस्त हो गए कि कैमरे उनकी ओर आ चुके हैं तो घुटनों के बल बैठ गए। फट से जेब में हाथ डालकर अंगूठी निकाल ली और हाथ आगे बढ़ाकर जया से दिल की बात कह दी।
जया ये देखकर मारे खुशी और शर्म के दोनों हाथों से अपना चेहरा छिपाने लगीं। मारे खुशी के उनके मुंह से सरप्राइज रह जाने वाली एक चीख भी निकली, लेकिन उन्होंने अपना हाथ आगे बढ़ाकर दीपक का प्रपोजल स्वीकार कर लिया।
जैसे ही दीपक ने जया को अंगूठी पहनानी शुरू की, ठीक उसी मौके पर कैमरे के सामने एक सफेद बाल वाले अंकल जी का सिर आ गया। आपको हर लम्हें की फोटो दिखेंगी, लेकिन अंगूठी पहनाते वक्त हर बार इन अंकल जी का सिर नजर आएगा।
हमने अलग-अलग कई ट्विटर हैंडल शेयर किए गए इस वीडियो को ढूंढा तो एक जगह बस ये फोटो मिली। जिसमें दीपक को अंगूठी पहचाने हुए देखा जा रहा है। शायद ये वहां मौजूद किसी शख्स ने अपने फोन से वीडियो बनाया है।
हालांकि अंगूठी पहनाने के बाद की दीपक ने अच्छी तस्वीर प्लान की थी। ये तस्वीर उन्होंने पूरे मन से खिंचाई है।
ये तस्वीर इस लम्हें की पूरी कहानी है। इसमें दीपक अंगूठी पहना चुके हैं। दिल की बात कह चुके हैं। उनकी बात स्वीकार कर ली गई है। दोनों खुश हैं। अंगूठी की रस्म तो हो गई है। शादी की तारीख का इंतजार रहेगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.