घरेलू खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का नया मंच देगी महिला: प्रीमियर लीग, मजबूत होगी भारतीय सीनियर टीम: मिताली
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- WPL 2023: New Team Owner Adani Mithali Raj To Mentor Gujarat Giants In Women’s Premier League 2023
अहमदाबादएक मिनट पहलेलेखक: अली असगर देवजानी
- कॉपी लिंक
हमदाबाद ने पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज को मेंटर नियुक्त किया है।
बीसीसीआई ने 25 जनवरी को बहुप्रतीक्षित डब्ल्यूपीएल (वीमेंस प्रीमियर लीग) की पांच टीमों का ऐलान किया। इसमें अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, लखनऊ की टीमें शामिल हैं। अहमदाबाद ने पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज को मेंटर नियुक्त किया है। मिताली ने कहा कि वीमेंस प्रीमियर लीग की शुरुआत से भारतीय महिला क्रिकेट का विकास होगा और सीनियर टीम को इसका फायदा मिलेगा। पेश हैं उनसे बातचीत के अंश…
लीग से क्या उम्मीदें हैं? इससे महिला क्रिकेट में क्या प्रभाव दिखेगा?
जैसे आईपीएल शुरू होने के बाद पुरुष क्रिकेट में युवा सितारे उभरे थे, ठीक उसी प्रकार महिला क्रिकेट में भी होगा। अगले 3-4 सालों में कई घरेलू खिलाड़ी डबल्यूपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर सीनियर टीम में जगह बना पाएंगी। खिलाड़ियों की आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी।
पहले लीग शुरू न करने की वजह खिलाड़ियों की कमी को माना जाता था, ऐसे में पिछले कुछ सालों में क्या बदला?
बीसीसीआई ने पिछले कुछ सालों में प्लेयर के पूल पर बहुत काम किया है। बोर्ड ने इंडिया-ए और उभरते खिलाड़ियों को मौका दिया और उन्होंने अच्छा किया है।
क्या विदेशी खिलाड़ियों के साथ खेलने से भारतीय टीम की आईसीसी टूर्नामेंट में दावेदारी मजबूत होगी?
हमारी खिलाड़ियों को एक्सपोजर मिलेगा। हमारी घरेलू क्रिकेटर विदेशी खिलाड़ियों की ट्रेनिंग मेथड देख पाएंगी और उनके प्रदर्शन में सुधार होगा। इस तरह भारत का भविष्य में आईसीसी ट्रॉफी जीतने का दावा मजबूत होगा।
आपने लीग में खिलाड़ी की जगह मेंटर बनना क्यों चुना?
मेरे पास 23 साल का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव है। मैं अपने अनुभव को मेंटर के रूप में घरेलू क्रिकेटरों के साथ साझा करना चाहती हूं। मेंटर के तौर पर मेरा काम खिलाड़ियों को अन्य चिंताओं से मुक्त रखना है और टीम के माहौल काे अच्छा बनाए रखना है।
टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की चुनौती को कैसे पार कर सकती है?
ऑस्ट्रेलिया से जीतने के लिए पहले भारत को नॉकआउट स्टेज में पहुंचना होगा। अगर भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करती है तो वो किसी भी टीम को हरा सकती है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.