‘गोल्फ’ से खेल में वापसी कर सकती हैं एश्ले बार्टी: सगाई के बाद टेनिस से लिया था संन्यास, क्रिकेट की बेहतरीन प्लेयर-बच्चों के लिए लिख रहीं किताब
- Hindi News
- Women
- Retired From Tennis After Engagement, Best Player Of Cricket Writing A Book For Children
5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कुछ ही महीने पहले दुनिया की नंबर 1 टेनिस प्लेयर एश्ले बार्टी ने सिर्फ 25 साल की उम्र में टेनिस से संन्यास लेकर सबको चौका दिया था।
बार्टी ने ये फैसला ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतने के 6 हफ्ते बाद ही लिया था। 44 साल बाद एश्ले बार्टी ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली ऑस्ट्रेलियन थीं। अब वे एक बार फिर मैदान पर वापसी करने वाली है, लेकिन इसबार टेनिस और क्रिकेट नहीं बल्कि अब वो ग्लोबल गोल्फ टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की तैयारी में हैं।
गोल्फ में चैंपियनशिप जीतीं बार्टी
एश्ले बार्टी ने हाल ही में ब्रुकवाटर गोल्फ एंड कंट्री क्लब वुमंस क्लब चैंपियनशिप जीता है। दरअसल, 2020 में ब्रिस्बेन के पास ब्रुकवाटर गोल्फ क्लब महिला खिताब जीतकर और अप्रैल में संयुक्त राज्य अमेरिका में आइकॉन सीरीज प्रदर्शनी खेलने के कारण लोग कयास लगा रहे हैं कि हो सकता है कि बार्टी गोल्फ के साथ खेलों में वापसी कर सकती हैं। प्रतिभाशाली बार्टी एक प्रोफेशनल टेनिस खिलाड़ी होने के साथ-साथ एक अच्छी क्रिकेटर भी रही हैं।
44 साल बाद ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली ऑस्ट्रेलियन महिला बनीं एश्ले बार्टी।
बार्टी ने इंस्टाग्राम पर कहा टेनिस से संन्यास ले रही हूं
बार्टी ने इंस्टाग्राम पर लिखा ‘आज का दिन मेरे लिए मुश्किल है क्योंकि मैं टेनिस से संन्यास की घोषणा कर रही हूं। मुझे इस खेल ने जो कुछ भी दिया है उसके लिए मैं आभारी हूं और गर्व महसूस कर रही हूं। उन सभी लोगों का शुक्रिया, जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया’। दुनिया की नंबर 1 टेनिस प्लेयर संन्यास लेने के बाद उनके फैंस ने संन्यास लेने दुख जाहिर किया था।
बार्टी ने सगाई के बाद लिया था संन्यास लेने का फैसला।
इसके पहले भी टेनिस को कह चुकी हैं अलविदा
यह पहली बार नहीं था, जब बार्टी ने इस तरह से टेनिस को छोड़ा था। 2011 में भी 15 साल की उम्र में विंबलडन जूनियर चैंपियन बनी और उनका करियर शानदार था लेकिन उन्होंने 2014 में थकान, दबाव और लंबी यात्राओं के कारण खुद को दो साल तक खेल से दूर रखा था। वह ऑस्ट्रेलिया में इस बीच पेशेवर क्रिकेट खेलने लगी, लेकिन बाद में उन्होंने फिर से टेनिस में वापसी की।
सगाई के बाद लिया था संन्यास
बार्टी ने इस साल मार्च में संन्यास की घोषणा कर दी। उन्होंने करियर के शीर्ष पर ऐसा कदम उठाया था। संन्यास लेने से पहले पिछले साल उन्होंने अपने लॉन्ग टाइम पार्टनर गैरी किसिक से सगाई की थी। सन्यास लेने के बाद से ‘लिटिल ऐश’ बच्चों की किताबों की एक सीरीज पर काम कर रही हैं।
बार्टी ने पिछले साल दिसंबर में लॉन्ग टाइम पार्टनर गैरी किसिक से सगाई की थी।
उन्होंने कहा था कि पिछले महीने कहा था, “बच्चों की शिक्षा का समर्थन करना कुछ ऐसा है जिसके बारे में मैं भावुक हूं और अगर मैं नए पाठकों को प्रोत्साहित करने में मदद कर सकती हूं तो मुझे बहुत खुशी होगी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.