गोल्डन बॉय को मिलेगा लॉरियस अवार्ड: ओलिंपिक में गोल्ड जीतने के लिए किया गया नॉमिनेट, सचिन तेंदुलकर की लिस्ट में हुए शामिल
- Hindi News
- Sports
- Neeraj Chopra Selected For 2022 Laureus World Breakthrough Year Award
2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो के फाइनल मुकाबले में 87.58 मीटर भाला फेंककर गोल्ड जीता था।
टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचने वाले नीरज चोपड़ा को लॉरियस स्पोर्ट्स अवॉर्ड के लिए 6 और खिलाड़ियों के साथ नॉमिनेशन मिला है। पोलैंड के फुटबॉलर रॉबर्ट लेवानडॉस्की, सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और ऑस्ट्रेलिया की एश्ले बार्टी भी अलग-अलग श्रेणियों में नामांकित हुई हैं।
दुनिया के प्रमुख खेल पत्रकारों और प्रसारकों में से 1300 से अधिक के एक पैनल ने इस साल के लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवार्ड्स के लिए 7 श्रेणियों में खिलाड़ियों और टीमों को शॉर्टलिस्ट किया है। विजेताओं के नाम की घोषणा अप्रैल में लॉरियस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अकादमी में की जाएगी।
नीरज ने बढ़ाया देश का मान
भारत के स्टार एथलीट नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतकर सोने का सूखा खत्म किया था। उन्होंने जेवलिन थ्रो के फाइनल मुकाबले में 87.58 मीटर भाला फेंककर गोल्ड जीता था। ओलिंपिक में गोल्ड के अलावा नीरज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 6 बड़े टूर्नामेंट में मेडल जीत चुके हैं। वे 2018 में जकार्ता एशियन गेम्स, गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स, 2017 में एशियन चैंपियनशिप, 2016 में साउथ एशियन गेम्स, 2016 में जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। जबकि उन्होंने 2016 में जूनियर एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था।
बता दें कि ट्रैक एंड फील्ड इवेंट्स यानी एथलेटिक्स ओलिंपिक गेम्स का मुख्य आकर्षण होते हैं, लेकिन नीरज से पहले कोई भारतीय इन इवेंट्स में मेडल नहीं जीत पाया था। ब्रिटिश इंडिया की तरफ से खेलते हुए नॉर्मन प्रिटचार्ड ने साल 1900 में हुए ओलिंपिक में एथलेटिक्स में दो मेडल जीते थे, लेकिन वे भारतीय नहीं अंग्रेज थे।
सचिन को मिल चुका है ये सम्मान
नीरज चोपड़ा लॉरियस अवॉर्ड के लिए नामित होने वाले भारत के तीसरे खिलाड़ी हैं। उनसे पहले 2019 में पहलवान विनेश फोगट और दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नामांकन हुआ था। तेंदुलकर को लॉरियस स्पोर्टिंग मोमेंट अवार्ड 2000-2020 के लिए अवॉर्ड मिला था। तेंदुलकर के 2011 में भारतीय क्रिकेट टीम के साथ वर्ल्ड कप जीतने के पल को सबसे बेहतर माना गया था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.