गोल्डन गर्ल अवनि का गेम्स में नहीं लगता था मन: सपने में भी नहीं सोचा था कभी राइफल को हाथ लगाऊंगी, रोड एक्सीडेंट ने बदल दी जिंदगी
जयपुर3 घंटे पहले
पैरालिंपिक 2020 में देश के लिए एक गोल्ड और एक ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली अवनि को अब पद्मश्री अवॉर्ड नवाजा जाएगा। केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस पर पद्म पुरस्कारों की घोषणा की तो इसमें देश की सबसे यंग पैरा खिलाड़ी अवनि लेखरा का नाम भी शामिल है। जयपुर सहित पूरे राजस्थान के लिए यह बड़े ही गर्व की बात है।
पद्म पुरस्कारों की घोषणा के बाद अवनि की फैमिली में सेलिब्रेशन हो रहा है। अवनि के कोच भी उनके घर केक लेकर पहुंचे। खेल प्रेमियों में भी खुशी की लहर है। अवनि बताती हैं कि उन्हें खेल में कभी कोई इंटरेस्ट नहीं था, लेकिन साल 2012 में उनकी पूरी लाइफ चेंज हो गई। अवनि ने कभी नहीं सोचा था कि वो राइफल को हाथ भी लगाएंगी। उस वक्त अवनि के कुछ और ही ड्रीम्स थे, लेकिन 2012 एक रोड एक्सीडेंट ने अवनि की पूरी लाईफ चेंज कर दी। पिता प्रवीण लेखरा ने बताया कि एक्सीडेंट में अवनि की रीढ़ की हड्डी बुरी तरह फ्रैक्चर हो गई थी। इस हादसे में अवनि का बिलो वेस्ट का पूरा हिस्सा पैरालाइज हो गया था।
इस हादसे के बाद सैंकड़ों डॉक्टर के चक्कर लगाए, लेकिन अवनि ठीक नहीं हो सकी। इस सबके बावजूद न पिता ने हार नहीं मानी और न ही बेटी को मानने दिया। उन्होंने अवनि को पहले इंडोर गेम्स के लिए तैयार करने की कोशिश की। जब बात नहीं बनी तो उन्होंने आउटडोर गेम को टेस्ट किया। फाइनली अवनि का इंटरेस्ट शूटिंग के गेम में होने लगा। फिर उन्हें शूटिंग के इक्विपमेंट के साथ अभिनव बिंद्रा की बायोग्राफी भी लाकर दी गई।
2016 पुणे में अवनि ने पहली बार शूटिंग के किसी नेशनल इवेंट में पार्टिसिपेट किया और सीनियर, जूनियर और यूथ तीनों कैटेगरी में गोल्ड जीते। इस जीत के बाद अवनि ने शूटिंग में करियर बनाने की ठानी और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। 2017 में शूटिंग वर्ल्ड कप में अवनि ने सिल्वर मेडल जीता। फिर पैरालिम्पिक 2020 में टोक्यो देश को गोल्ड और ब्रोंज मेडल दिलवाया। बीते दिनों देश के राष्ट्रपति ने अवनि को खेल रत्न देकर सम्मानित किया था। अब पद्मश्री की घोषणा होने के बाद अवनि ने एक बार फिर से राजस्थान का गौरव बढ़ाया है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.