गेमिंग लवर्स के लिए खुशखबरी: अगले साल से लैपटॉप और PC पर खेल सकेंगे मोबाइल एंड्रॉयड गेम्स, गूगल ने दी जानकारी
नई दिल्ली7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
![गेमिंग लवर्स के लिए खुशखबरी: अगले साल से लैपटॉप और PC पर खेल सकेंगे मोबाइल एंड्रॉयड गेम्स, गूगल ने दी जानकारी गेमिंग लवर्स के लिए खुशखबरी: अगले साल से लैपटॉप और PC पर खेल सकेंगे मोबाइल एंड्रॉयड गेम्स, गूगल ने दी जानकारी](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/12/11/new-project-26_1639209742.jpg)
गेमिंग लवर्स के लिए एक अच्छी खबर है। लैपटॉप और PC यूजर्स जल्द एंड्रॉयड गेम्स का मजा अपने विंडोज PC पर भी उठा सकेंगे। इसके लिए गूगल ने पूरी तैयारी कर ली है। एक रिपोर्ट की मानें तो गूगल अगले साल विंडोज PC पर एंड्रायड गेम लाने का प्लान बना रहा है। ‘द वर्ज’ के अनुसार गूगल प्ले गेम्स ऐप 2022 से मिलने लगेंगे, जिसे विंडोज लैपटॉप, डेस्कटॉप और टैबलेट पर चलाने के लिए बनाया गया है। गेम प्लेयर्स 2022 से कई डिवाइसों में अपने फेवरेट गूगल गेम को खेल सकेंगे। अब एंड्रॉयड गेम्स का मजा फोन के अलावा टैबलेट, क्रोमबुक और विंडोज PC में मिलेगा।
इसे गूगल ने किया तैयार
एंड्रॉयड और गूगल गेम के गूगल प्रोडक्ट डायरेक्टर ग्रेग हार्टरेल ने एक वेबसाइट में बताया है कि इसे गूगल की ओर से तैयार किया गया है। हार्टरेल ने कहा कि हम गेम प्लेयर्स तक उनके फेवरेट एंड्रॉयड गेम्स को पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। हम इसे कई और प्लेटफॉर्म पर लाने का प्लान बना रहे हैं।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/12/11/new-project-27_1639209843.jpg)
डेस्कटॉप पर भी गेम खेलने में मदद मिलेगी
गूगल के प्रवक्ता एलेक्स गार्सिया-कुमर्ट ने ‘द वर्ज’ से कहा कि गूगल ने इसे पूरी तरह खुद से तैयार किया है। इसमें माइक्रोसॉफ्ट, ब्लूस्टेक या कोई और पार्टनर नहीं हैं। आने वाला ऐप्लीकेशन प्लेयर्स को फोन, टैबलेट और क्रोमबुक के अलावा डेस्कटॉप PC पर भी गेम खेलने में मदद करेगा।
गूगल द गेम अवार्ड्स के लिएख किया गया तैयार
रिपोर्ट में कहा गया है कि फिलहाल गूगल द गेम अवार्ड्स के लिए ऐप को तैयार कर रहा है, जिसे अगले साल रिलीज कर दिया जाएगा। हालांकि, यह अभी तक साफ नहीं हो सका है कि गूगल एंड्रॉयड ऐप को विंडोज में लाने के लिए कौन सी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहा है, लेकिन क्लाउड से स्ट्रीमिंग के बजाय गेम लोकल तरीके से चलेंगे। यह गूगल द्वारा दिया गया एक देसी विंडोज ऐप होगा, जो विंडोज-10 और इससे ज्यादा अपडेटेड विंडोज को ही सपोर्ट करेगा। हार्टरेल ने बताया कि इसमें गेम स्ट्रीमिंग शामिल नहीं होगी।
कंपनी इस ऐप को खुद ही डिस्ट्रीब्यूट करेगी। गूगल ने यह घोषणा माइक्रोसॉफ्ट के एंड्रॉयड ऐप की टेस्टिंग विंडोज-11 पीसी पर करने के बाद शुरू की है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.