गूगल सर्च के रिजल्ट पर रिस्क आपकी: 12 हजार रुपए में मिल रहा 1.5 टन का AC, 360 रुपए का प्रमोशन डिस्काउंट; फ्री डिलिवरी
- Hindi News
- Tech auto
- Avoid Industry Buying Air Conditioner E commerce Website Result In Google Search
नई दिल्ली6 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
धूप कड़क होने लगी है। तापमान भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है। पंखे की हवा सूकुन देने लगी है। कुल मिलाकर गर्मी ने दस्तक दे दी है। आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ेगा। पंखे के साथ कूलर की हवा भी गर्मी शांत नहीं कर पाएगी। ऐसे में एयर कंडीशनर (AC) का सहारा होगा। इन दिनों कई ई-कॉमर्स वेबसाइट AC पर धमाकेदार डिस्काउंट भी दे रही हैं। यानी AC खरीदने के लिए ये शानदार मौका है। लेकिन AC खरीदने की जल्दबाजी आपको नुकसान पहुंचा सकती है।
जब हम गूगल पर AC डिस्काउंट सर्च करते हैं, तब गूगल की सर्चिंग में शॉपिंग इंडस्ट्री बाइंग (industrybuying) का ऑफर भी आ जाता है। ये ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म 1.5 टन का AC महज 12,000 रुपए में बेच रहा है। इस पर 360 रुपए का प्रमोशनल डिस्काउंट भी मिल रहा है। ऐसे में इसकी कीमत 11,640 रुपए रह जाती है। वहीं, डिलिवरी फ्री है।
अब सवाल ये उठता है कि क्या 1.5 टन के एयर कंडीशनर की कीमत इतनी कम हो सकती है? अगर हां, तब अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसे पॉपुलर ब्रांड इतनी कीमत या इसके आसपास की कीमत में AC क्यों नहीं बेच रहे? क्या अननोन प्लेटफॉर्म से डिस्काउंट के लालच में खरीदारी करना चाहिए? इस स्टोरी में हम इन्ही तमाम बातों के जवाब देंगे।
गूगल सर्चिंग पर आंख बंद करके विश्वास ना करें
जब हम किसी प्रोडक्ट को गूगल पर सर्च करते हैं तब वो उसके सभी तरह के रिजल्ट दिखाता है। यानी उससे जुड़ी खबरों के साथ इमेज, शॉपिंग, मैप्स भी दिखाता है। हमें ये समझने की जरूरत है कि गूगल सिर्फ एक सर्च इंजन है। वो खुद किसी प्रोडक्ट को नहीं बेच रहा। ऐसे में यदि रिजल्ट में बिग डिस्काउंट ऑफर दिखाई देते हैं तब उन पर आंख बंद करके भरोसा नहीं करना चाहिए।
जैसे, AC Discount सर्च करने पर कई वेबसाइट के रिजल्ट सामने आते हैं। इनमें रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, टाटा क्लिक, अमेजन, फ्लिपकार्ट समेत कई ऐसे प्लेटफॉर्म भी नजर आते हैं जिनके बारे में नहीं जानते। इन्हीं प्लेटफॉर्म पर आपको प्रोडक्ट सबसे सस्ता मिलता है।
गूगल के सर्च रिजल्ट में कैरियर (Carrier) सबसे सस्ता
गूगल के सर्च रिजल्ट में सबसे सस्ता Carrier Campiro 1.5 टन एयर कंडीशनर है। या यूं कहा जाए कि इस पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है। ये वॉल माउंटेड मॉडल है। इसका मॉडल नंबर GAL030H40724-K01 और कीमत 12,000 रुपए है। इस AC को रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है। इसका डायमेंशन 860x293x203 mm है। हालांकि, कंपनी इसके साथ आउटडोर यूनिट या एग्जॉस्ट नहीं दे रही है।
गूगल सर्च में 1.5 टन वाले एयर कंडीशनर की लिस्ट में ये सबसे सस्ता है। ऐसे में इसकी तरफ कोई भी आकर्षित हो सकता है। यदि हम एक अच्छी क्वालिटी का कूलर खरीदते हैं तब उसकी कीमत ही करीब 12 हजार रुपए हो जाती है। ऐसे में इस कीमत में जब एसी मिल रहा हो तो हर कोई बिना सोचे-समझे इस डील का फायदा उठाना चाहेगा। यहां पर आपसे गलती हो सकती है।
प्रोडक्ट बेचने वाले प्लेटफॉर्म का पता लगाए
ये काम थोड़ा मुश्किल है, लेकिन गूगल इस काम में आपकी मदद कर सकता है। जब किसी अननॉन प्लेटफॉर्म पर सस्ता प्रोडक्ट मिल रहा हो, तब हमें उस प्लेटफॉर्म के बारे में सर्च करने लेना चाहिए। जैसे, industrybuying के बारे में सर्च करने पर quora.com पर अच्छी खबर नहीं मिली।
कंपनी के एक्स-एम्पलॉई ने लिखा कि सैलेरी नहीं मिलने के चलते उन्होंने नौकरी छोड़ दी। industrybuying की सर्विस बेहद खराब है। इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि आपका प्रोडक्ट डिलीवर हो जाएगा। ऐसे में प्रीपेड ऑर्डर बुक नहीं करें।
कई दूसरे यूजर्स ने भी यहां पर अपना रिव्यू दिया। इनके मुताबिक यहां से शॉपिंग करने में रिस्क है। बेंगलुरु के हर्ष ने लिखा कि उन्होंने 3 केबल खरीदे थे जिसकी डिलिवरी नहीं हुई। कंपनी को जब फोन और मेल किए तब वहां से भी रिस्पॉन्स नहीं मिला।
कई पैमाने पर फेल हो गई इंडस्ट्री बाइंग
वेबसाइट का रिव्यू करने वाले प्लेटफॉर्म mouthshut.com पर भी industrybuying को लेकर रिजल्ट अच्छे नहीं रहे। माउथशट यूजर्स के रिव्यू के आधार पर किसी वेबसाइट का आंकलन करती है। ऐसे में इंडस्ट्री बाइंग को लेकर इस प्लेटफॉर्म पर 4,590 वोट्स दिए गए। इस आधार पर इसे 25% लाइक और महज 1.82 स्टार मिले। प्रोडक्ट क्वालिटी, ऐप एंड वेबसाइट, कंज्यूमर सर्विस, डिलिवरी टाइमलाइनेस और रिलाइबिलिटी जैसी अलग-अलग कैटेगरी में सिर्फ 2 स्टार ही मिले। ये अपडेट 14 फरवरी तक का है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.