कानपुर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सुनील गावस्कर ने तोडा बायो बबल
ग्रीन पार्क की मीडिया गैलरी की बहुप्रतीक्षित लिफ्ट के मामले ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियां बटोर ली है। भारत और न्यूजीलैंड टेस्ट मैच से पहले यहां पर लिफ्ट न लगाए जाने से तमतमाए पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान व इंटरनेशनल कमेंटेटर सुनील गावस्कर ने शनिवार को यूपीसीए और खेल निदेशक को आड़े हाथों लिया। जिसके बाद रविवार को यूपीसीए हरकत में आया और जिला प्रशासन के साथ मिलकर मीडिया सेंटर में लिफ्ट लगवाने की प्रक्रिया को प्रारम्भ कर दिया।
लिटिल मास्टर ने किया भूमि पूजन…
रविवार की दोपहर बाद पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर व मंडलायुक्त डॉ राजशेखर ने लिफ्ट लगने के स्थान पर दोबारा भूमि पूजन किया और नारियल भेंट कर कार्य की शुरुआत की। भूमिपूजन के बाद गावस्कर ने पूछा कि लिफ्ट लगने में इतनी देरी क्यों की गयी। मैंने पिछली बार 2016 में ग्रीन पार्क में हुए मैच के दौरान मैंने लिफ्ट लगवाने के लिए रिक्वेस्ट की थी, लेकिन उसके बाद इतने साल बीत गए लेकिन आप लोग लिफ्ट नहीं लगा पाए। लिटिल मास्टर के सवाल का जवाब देते हुए मण्डलायुक्त ने कहा कि, सर हम लोग आप से ही लिफ्ट का भूमिपूजन करवाने चाह रहे थे। इसी वजह से देरी हुई।
क्यों नहीं लगी थी लिफ्ट…
सुनील गावस्कर 2016 के टेस्ट मैच व उसके बाद आयोजित हुए आईपीएल के चार मैचों समेत एक वन-डे और टी टवेन्टी में कमेंट्री करने के लिए ग्रीन पार्क आए और लगभग 60 से 65 मीटर की ऊंचाई तक जाने के लिए सीढ़ियों का सहारा लिया जिससे उनको खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। तब उन्होंने यूपीसीए और खेल विभाग से मीडिया सेंटर में लिफ्ट लगाने की बात कही थी। इसके बाद से यूपीसीए ने कई बार इसकी प्रस्तावना तैयार कर खेल विभाग को सौंपी। ग्रीन पार्क में तैनात निवर्तमान आरएसओ अजय सेठी के जाने के बाद यहां तैनात अधिकारी ने इसकी सुध नहीं ली। ग्रीनपार्क में टेस्ट मैच के मिलते ही खेल विभाग को लिफ्ट लगवाने की याद आई तो आनन फानन में इसको लगाने के लिए तैयारियां शुरु कर दी। बीती नवरात्रि में उप खेल निदेशक ने अपनी ओर से भूमि पूजन भी कर दिया। यूपीसीए के सीनियर जनरल मैनेजर कॉर्पोरेट अनिल कम्थांन ने बताया कि अब भूमिपूजन के बाद ग्रीन पार्क के मीडिया सेंटर में महज 75 दिनों के भीतर लिफ्ट लगवाने का कार्य पूरा करवा दिया जाएगा। इसका उद्घाटन करने के लिए भी हमने लिटिल मास्टर को इनविटेशन दिया है।
गावस्कर ने थोड़ा बायो बबल घेरा…
बीसीसीआई के निर्देशों के मुताबिक कोई भी खिलाडी, स्पोर्टिंग स्टाफ और कमेंटेटर बायो बबल घेरे के बाहर नहीं जा सकेगा। यह बायो बबल घेरा इस लिए बनाया गया था ताकि कोरोना के संक्रमण खिलाडियों में न आसके। लेकिन बीसीसीआई के निर्देशों को ना तो खिलाडी मान रहे है और नाही कमेंटेटर। मैच शुरू होने से पहले कप्तान अजिंक्य रहाणे और कोच राहुल द्रविड़ ने यह घेरा थोड़ा था और अब कमेंटेटर। जिस समय लिटिल मास्टर भूमिपूजन स्थल पहुंचे तो वहां पूर्व टेस्ट खिलाडी गोपाल शर्मा को देख कर उन्होंने अपना हाथ उनसे मिलाने के लिए बढ़ा दिया। सुनील शायद यह भूल गए थे की वह बायो बबल घेरे में है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.