गवास्कर फिर विवाद में फंसे: बोले-शिमरन हेटमायर की पत्नी ने डिलिवर कर दिया है, क्या हेटमायर अब राजस्थान के लिए डिलिवर करेंगे?
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL 2022 RR Vs CSK: Rajasthan Royals Chennai Super Kings Sunil Gavaskar After Commentator On Air Says “Shimron Hetmyer’s Wife Has Delivered, Will He Deliver Now For The Royals”
नई दिल्ली5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पूर्व क्रिकेटर और IPLमें कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर फिर अपनी टिप्पणी के कारण विवादों में फंस गए हैं। अब उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज शिमरन हेटमायर की पत्नी को लेकर कमेंट किया है। जिसके बाद गावस्कर की आलोचना हो रही है। वहीं सोशल मीडिया पर फैन्स उन्हें IPL की कमेंट्री पैनल से भी हटाने की मांग कर रहे हैं।
दरअसल शुक्रवार को IPLमें राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच खेला जा रहा था। राजस्थान रॉयल्स को प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए जीत जरूरी थी। हेटमायर जब बल्लेबाजी करने आए तो राजस्थान को 52 गेंद पर 75 रन की जरूरत थी। हेटमायर हाल ही पिता बने हैं। वह अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए IPL के बीच में ही अपने देश लौट गए थे। जिसकी वजह से वह कुछ मैचों में राजस्थान की ओर से नहीं खेल पाए। अब बच्चे के जन्म के बाद वह लौट आए हैं और उन्हें चेन्नई के खिलाफ राजस्थान ने प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था। गावस्कर ने हेटमायर के पिता बनने पर ही चुटकी लेते हुए कमेंट्री के दौरान उनकी वाइफ और उनको लेकर कमेंट किया।
उन्होंने कहा,’शिमरन हेटमायर की पत्नी ने डिलिवर कर दिया है। क्या हेटमायर अब राजस्थान के लिए डिलिवर करेंगे?’ उनकी इस टिप्पणी के बाद आलोचना की जा रही है।
विराट की पत्नी को लेकर भी किया था कमेंट
यह पहला मामला नहीं है कि गावस्कर ने इस तरह की टिप्पणी की हो। इससे पहले 2020 IPLके दौरान कोहली के फार्म को लेकर उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा पर भी कमेंट किया था। जिसके बाद अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखकर गावस्कर के बयानों की आलोचना की थी। बाद में गावस्कर ने इस पर सफाई देते हुए कहा था कि अनुष्का को दोषी ठहराने का मेरा कोई इरादा नहीं था। मेरे बयानों को गलत तरीके से पेश किया गया, मेरा मतलब ये था कि लॉकडाउन में कोहली और धोनी जैसे बल्लेबाजों को प्रैक्टिस करने का मौका नहीं मिला था।
हेटमायर ने इस सीजन में 60 की औसत से बनाए हैं रन
हेटमायर ने इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेले 12 मैचों में करीब 60 की औसत से 297 रन बनाए हैं। इसमें एक हाफ सेंचुरी भी शामिल है। हालांकि चेन्नई के खिलाफ मैच में वह ज्यादा कुछ नहीं कर पाए और केवल 7 गेंदों पर 6 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें प्रशांत सोलंकी ने कैच आउट कराया।
राजस्थान पहुंची प्लेऑफ में
राजस्थान रॉयल्स 18 पॉइंट के साथ प्ले ऑफ में पहुंच गई है। वह पॉइंट टेबल में रन रेट के हिसाब से दूसरे स्थान पर है। जबकि गुजात टाइटंस पहले और लखनऊ जायंट्स तीसरे स्थान पर है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.