स्पोर्ट्स डेस्क2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जेसन होल्डर स्कॉटलैंड के खिलाफ टीम की हार से निराश नजर आए। तस्वीर इसी मैच की है।
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जेसन होल्डर ने कहा कि टीम के खिलाड़ियों को खुद को अलग समझना बंद करना होगा। वेस्टइंडीज की टीम वनडे वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड से हार कर टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी। हार के बाद ऑलराउंडर होल्डर ने कहा- खिलाड़ी टीम बनकर नहीं खेलते।
‘वेस्टइंडीज क्रिकेट का सबसे खराब दौर अभी है। बोर्ड में कई तरह की दिक्कतें हैं, आज नहीं तो कल ये होना ही था। बोर्ड को फिर से युवाओं पर काम करना चाहिए ताकी खिलाड़ी टीम के रूप में खेले और 2-3 साल बाद हम फिर से बेहतर परफॉर्म करने लगे।’
‘वेस्टइंडीज क्रिकेट का सबसे खराब दौर’
होल्डर बोले- सभी जानते थे कि स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच कितना अहम है, हमारे पास उन्हें हराने का मौका था, लेकिन हम ऐसा नहीं क सके। ये वेस्टइंडीज क्रिकेट का सबसे खराब दौर है। लेकिन निकोलस पूरन जैसे खिलाड़ियों ने बेहतर क्रिकेट खेला और बताया बड़े स्टेज पर टीम के प्लेयर्स अब भी शानदार परफॉर्म कर सकते हैं।
वेस्टइंडीज की हार से नए को कोच डैरेन सैमी भी निराश दिखे।
बड़े रूप में बदलाव करने होंगे
2 बार की वनडे वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज टीम पहली बार वर्ल्ड कप नहीं खेलेगी। टीम शनिवार को क्वालिफायर में स्कॉटलैंड से हारकर क्वालिफाई करने की रेस से बाहर हो गई। इससे पहले उन्हें ग्रुप स्टेज में नीदरलैंड्स और जिम्बाब्वे से भी हार मिली थी।
हार के बाद रविवार को होल्डर ने कहा- ये किसी एक खिलाड़ी या राज्य की बात नहीं है। हमें साथ मिलकर काम करना होगा और बड़ बदलाव करने पड़ेंगे। हमें सोचना ही होगा कि क्रिकेट बोर्ड का फ्यूचर कैसा रहेगा।
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड 6 असोसिएशन से मिलकर बना है। इसमें बारबाडोस, गयाना, जमैका, लीवार्ड आईलैंड, त्रिनिदाद & टोबैगो और विंडवार्ड आईलैंड आते हैं।
स्कॉटलैंड से हार के बाद निराश पवेलियन लौटते वेस्टइंडीज के खिलाड़ी।
युवा टैलेंट को तैयार करना होगा
होल्डर ने आगे कहा- टीम बहुत बुरे दौर में है। छोटे बदलावों से काम नहीं होगा। बोर्ड को बड़े स्तर पर बदलाव करने होंगे। जब तक हम निचले स्तर से बदलाव कर युवाओं को तैयार नहीं करेंगे तब तक कुछ नहीं होने वाला। युवाओं को घरेलू क्रिकेट की वैल्यू समझानी होगी, उन्हें बताना होगा कि ये क्यों अहम है। जूनियर लेवल पर काम होगा, तभी ये खिलाड़ी भविष्य में टीम के लिए अच्छा खेल सकेंगे।
वेस्टइंडीज टीम में कई युवा खिलाड़ी हैं। तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ अभी सिर्फ 26 साल के हैं, उन्होंने टीम से 2019 का वनडे वर्ल्ड कप खेला था।
7 विकेट से जीता स्कॉटलैंड
शनिवार को हरारे में वेस्टइंडीज ने पहले बैटिंग करते हुए 181 रन बनाए। जेसन होल्डर ने 45 रन का योगदान दिया। जवाब में स्कॉटलैंड ने 3 ही विकेट खोकर 44 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। इस पर होल्डर बोले, ‘स्कॉटलैंड ने बेहतर क्रिकेट खेला, हम खराब खेले। हम पिछले कुछ सालों से खराब क्रिकेट खेल रहे हैं।’
स्कॉटलैंड ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया। इसी के साथ विंडीज के वर्ल्ड कप में क्वालिफाई करने की उम्मीदें खत्म हो गईं।
3 ICC टूर्नामेंट में क्वालिफाई नहीं कर सके
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम 2 बार टी-20 वर्ल्ड कप भी जीत चुकी है, टीम ने 2012 और 2016 में खिताब जीता था। लेकिन 2022 के दौरान ऑस्ट्रेलिया में हुए वर्ल्ड कप के सुपर-12 स्टेज में क्वालिफाई करने से चूक गई थी। इससे पहले टीम 2017 में ICC की चैंपियंस ट्रॉफी का भी हिस्सा नहीं बन सकी थी। टीम ने 2019 में वनडे और 2021 में टी-20 वर्ल्ड कप खेला, लेकिन ग्रुप स्टेज में ही रहकर बाहर हो गई।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.