खाने के तेल की कीमतों में गिरावट: सरकार ने कहा- सही समय पर दखल से कम हुई कीमत, प्रमुख ब्रांडों ने दाम 10-15 रु. प्रति लीटर घटाए
- Hindi News
- Business
- The Government Said – Due To Intervention At The Right Time, The Price Came Down, Leading Brands Increased The Price By Rs 10 15. Reduce Per Liter
नई दिल्ली19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फूड सेक्रेटरी सुधांशु पांडे ने बुधवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय दरों में नरमी और सरकार के समय पर दिए दखल से रिटेल मार्केट में खाने के तेल की कीमतें कम होने लगी हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस महीने की शुरुआत से देश भर में मूंगफली के तेल को छोड़कर, पैकेज्ड एडिबल ऑयल की औसत रिटेल कीमतों में थोड़ी कमी आई है और यह 150 से 190 रुपए प्रति किलोग्राम के बीच चल रही है।
खाने का तेल की कीमतें स्थिर
पांडे ने कहा, सरकार के समय पर हस्तक्षेप और ग्लोबल डेवलपमेंट के कारण खाने के तेलों की कीमतों में रुझान बहुत पॉजिटिव हैं। उन्होंने कहा कि न केवल खाने का तेल, खुदरा गेहूं और गेहूं के आटे की कीमतें भी स्थिर हैं। घरेलू कीमतों को नियंत्रण में रखने के लिए जो नियम बनाए गए वो उपयोगी रहे हैं। फूड मिनिस्ट्री के एक सीनियर ऑफिशियल ने कहा कि खाने के तेल के प्रमुख ब्रांडों ने MRP को चरणबद्ध तरीके से कम किया है।
- डिपार्टमेंट ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स के कंपाइल किए डेटा के अनुसार, मूंगफली तेल (पैक) का एवरेज रिटेल प्राइस 21 जून को 188.14 रुपए प्रति किलोग्राम था, जबकि 1 जून को यह 186.43 रुपये प्रति किलोग्राम था।
- सरसों के तेल की कीमत 21 जून को मामूली घटकर 180.85 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो 1 जून को 183.68 रुपए प्रति किलो थी। वनस्पति की कीमत 165 रुपए प्रति किलो है।
- सोया तेल की कीमत 169.65 रुपए से मामूली घटकर 167.67 रुपए हो गई, जबकि सूरजमुखी की कीमत 193 रुपए प्रति किलो से थोड़ी कम 189.99 रुपये हो गई।
- पाम तेल का भाव 21 जून को घटकर 152.52 रुपए प्रति किलो पर आ गया, जो 1 जून को 156.4 रुपए प्रति किलो था।
अडामी विल्मर ने की MRP में कटौती
अडाणी विल्मर ने शनिवार को अपने खाने के तेलों की कीमतों में 10 रुपए प्रति लीटर की कटौती की। फॉर्च्यून रिफाइंड सूरजमुखी तेल के 1-लीटर पैक की एमआरपी 220 रुपए प्रति लीटर से घटाकर 210 रुपए कर दी गई है। फॉर्च्यून सोयाबीन और फॉर्च्यून कच्ची घानी (सरसों का तेल) 1-लीटर पैक की एमआरपी 205 रुपए प्रति लीटर से घटाकर 195 रुपए कर दी गई है।
मदर डेयरी ने घटाए 15 रुपए दाम
दिल्ली-एनसीआर में लीडिंग मिल्क सप्लायर्स में से एक मदर डेयरी ने पिछले हफ्ते कहा था कि उसने ग्लोबल मार्केट में कीमतों में नरमी के साथ अपने खाना पकाने के तेल की कीमतों में 15 रुपए प्रति लीटर तक की कमी की है। कंपनी अपने खाने के तेल को धारा ब्रांड के तहत बेचती है। धारा सरसों तेल (1 लीटर पॉली पैक) की कीमत 208 रुपए से घटाकर 193 रुपए प्रति लीटर कर दी गई है।
धारा रिफाइंड सूरजमुखी तेल (1 लीटर पॉली पैक) पहले के 235 रुपए प्रति लीटर से अब 220 रुपए में बेचा जा रहा है। धारा रिफाइंड सोयाबीन तेल (1 लीटर पॉली पैक) की कीमत 209 रुपए से घटकर 194 रुपए हो गई है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.