- Hindi News
- Business
- Many Companies Including Ruchi Soya Have Reduced Edible Oil Price Up To Rs 20 Per Liter, Customers Will Get Benefit In 1 2 Weeks
नई दिल्ली19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
खाने का तेल सस्ता हो गया है। गुरुवार को ब्रांडेड एडिबल ऑयल मैन्युफैक्चर्स ने पाम, सूरजमुखी और सोयाबीन तेल की कीमतों में 20 रुपए प्रति लीटर तक की कमी की है। अंतरराष्ट्रीय कीमतों में आई नरमी के बाद ये कटौती की गई है। इस गिरावट से उपभोक्ताओं को महंगाई से कुछ राहत मिली है।
खाने के तेल की बड़ी कंपनियां अडाणी विलमर और रुचि इंडस्ट्रीज के अलावा जेमिनी एडिबल्स एंड फैट्स इंडिया, मोदी नेचुरल्स, गोकुल री-फॉयल एंड सॉल्वेंट, विजय सॉल्वेक्स, गोकुल एग्रो रिसोर्सेज और एन.के. प्रोटीन ने तेल की कीमतों में कटौती की है।
तेल की मांग बढ़ने की उम्मीद
कीमतों में गिरावट तेल की मांग बढ़ने की उम्मीद की जा रही है। कीमतों में गिरावट का असर रिटेल महंगाई पर भी पड़ेगा। एडिबल ऑयल और फैट कैटेगरी में मई में 13.26% महंगाई देखी गई थी। इसका मुख्य कारण पिछले एक साल में एडिबल ऑयल की घरेलू कीमतों में बढ़ोतरी है।
सोयाबीन तेल 5 रुपए प्रति लीटर सस्ता
इंडियन वेजिटेबल ऑयल प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सुधाकर राव देसाई ने कहा, पाम तेल की कीमतों में 7-8 रुपए प्रति लीटर की गिरावट आई है। सूरजमुखी के तेल की कीमतों में 10-15 रुपए प्रति लीटर और सोयाबीन तेल की कीमतों में 5 रुपए प्रति लीटर की कमी आई है।
नया MRP वाला तेल अगले हफ्ते से मिलेगा
अडानी विल्मर के MD अंगशु मलिक ने कहा, ‘हम सरकार के अनुरोध पर और कंज्यूमर्स को सपोर्ट करने के लिए एडिबल ऑयल की MRP (अधिकतम खुदरा मूल्य) को कम कर रहे हैं। यह कटौती मार्केट ट्रेंड के मुताबिक होगी। नए MRP के साथ तेल अगले हफ्ते बाजार में पहुंच जाएगा।
पिछले हफ्ते भी की थी 15 रुपए कटौती
हैदराबाद बेस्ड जेमिनी एडिबल्स एंड फैट ने पिछले हफ्ते अपने फ्रीडम सनफ्लावर ऑयल के एक लीटर पाउच के MRP में 15 रुपए की कटौती कर 220 की थी और इस हफ्ते इसे 20 रुपए कम करके 200 रुपए प्रति लीटर करने की तैयारी है।
एक साल में काफी ज्यादा बढ़ी तेल की कीमतें
खाने के तेल की घरेलू कीमतें अंतरराष्ट्रीय कीमतों के आधार पर तय होती हैं, इसलिए देश में तेल की कीमतें पिछले एक साल में काफी ज्यादा बढ़ी हैं। यह सरकार के लिए चिंता का एक बड़ा कारण रहा है। कीमतों पर लगाम लगाने और उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं।
अर्जेंटीना और रूस से सप्लाई शुरू
क्रूड सनफ्लावर ऑयल पर शुल्क कटौती से सूरजमुखी के तेल की कीमतों को कम करने में मदद की है। इसके अलावा पिछले कुछ हफ्तों से अर्जेंटीना और रूस जैसे देशों से सूरजमुखी तेल की सप्लाई हो रही है। इस कारण कीमतों में गिरावट आई है।
सुरजमुखी तेल की 70% खपत दक्षिणी राज्यों में
जेमिनी एडिबल्स एंड फैट के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पी चंद्रशेखर रेड्डी ने कहा, भारत में सूरजमुखी तेल की लगभग 70% खपत दक्षिणी राज्यों और ओडिशा में होती है। तेल की सप्लाई बढ़ी है और वैश्विक कीमत कम हो रही है, लेकिन अभी तक ये कोविड के पहले के लेवल तक नहीं पहुंच पाई है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.