खतरनाक चोट: डेब्यू कर रहे विंडीज के जर्मी सोलोजानो को फील्डिंग के दौरान सिर पर बॉल लगी, स्ट्रैचर पर हॉस्पिटल ले जाया गया
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- West Indies Vs Srilanka TEST: Debutant Jeremy Solozano Was Hit On The Head While Fielding, Taken To The Hospital On A Stretcher
4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वेस्टइंडीज श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में डेब्यू करने वाले जर्मी सोलोजानो को मैच के दौरान गंभीर चोट आई है। चोट इतनी भयंकर थी कि उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया फिर एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। 26 साल के सोलोजानो अपना पहला मैच खेल रहे हैं। फॉरवर्ड शॉट लेग पर फ्लिडिंग कर रहे इस खिलाड़ी के हेलमेट के ग्रिल पर गेंद लगी, जिसके बाद वो वहीं गिर पड़े, तुरंत मेडिकल स्टाफ उन्हें मैदान से बाहर ले गए।
वेस्टइंडीज बोर्ड ने दिया अपडेट
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने जर्मी को लेकर एक ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि चोट का स्कैन किया गया है, उसकी रिपोर्ट में उसकी गंभीरता का पता लगेगा।
आप सब उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करें। ये घटना 24वें ओवर में हुई। शॉट मारने वाले बल्लेबाज श्रीलंका के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने थे। जब सोलोजानो को चोट लगी तो वह तुरंत जाकर उनका हालचाल पूछते नजर आए और उन्होंने जल्द मेडिकल स्टाफ को बुलाने का भी इशारा किया। अब इस पूरे घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने श्रीलंका दौरे पर है वेस्टइंडीज
श्रीलंका और वेस्टइंडीज दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेने श्रीलंका पहुंची है। पहला मुकाबला गॉल में खेला जा रहा है। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में दोनों टीमों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। श्रीलंका की टीम की कमान अनुभवी दिमुथ करुणारत्ने के कंधों पर है। वहीं, क्रेग ब्रेथवेट वेस्टइंडीज की टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.