क्रुणाल 49 रन पर हुए रिटायर्ड हर्ट: बिश्नोई साथी खिलाड़ी स्वपनिल से टकराकर हुए चोटिल, सूर्या शॉट खेलते हुए हो गए बोल्ड; मोमेंट्स
लखनऊ4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 5 रन से हरा दिया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम LSG ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 177 रन बनाए। जवाब में मुंबई के बल्लेबाज 20 ओवर में 5 विकेट पर 172 रन ही बना सके।
मैच के दौरान क्रुणाल पंड्या चोटिल हो गए। वहीं, सूर्यकुमार यादव अपने ही शॉट पर बोल्ड हो गए।
मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स और मैच पर उनका इम्पैक्ट इस खबर में हम जानेंगे…
1. दीपक हुड्डा को मिला जीवनदान, लेकिन अगले ही ओवर में हुए आउट
लखनऊ की ओर से काइल मेयर्स की जगह दीपक हुड्डा ओपनिंग करने उतरे। दूसरे ओवर में मुंबई की ओर से क्रिस जॉर्डन गेंदबाजी करने आए। ओवर की पहली ही बॉल पर हुड्डा ने पीछे की ओर शॉट खेला और बॉल हवा में चली गई। फील्डिंग कर रहे टिम डेविड 28 मीटर दौड़े लेकिन,बॉल उनके हाथ ने फिसल गई और कैच छूट गया।
इसके बाद तीसरे ओवर में बेहरनडॉर्फ बॉलिंग करने आए। उन्होंने पहली ही बॉल पर हुड्डा का विकेट ले लिया। ओवर की पहली बॉल पर उन्होंने मिड ऑन पर शॉट खेला, बॉल सीधे टिम डेविड के हाथों में आई और हुड्डा आउट हो गए।
इम्पैक्ट- पॉवरप्ले में हुड्डा का विकेट मिलने से लखनऊ प्रेशर में आ गया। क्विंटन डी कॉक भी संभल कर बल्लेबाजी करने लगे।
हुड्डा 7 में 5 रन बनाकर आउट हुए।
टिम डेविड ने दूसरे ओवर में हुड्डा का कैच छोड़ा।
2. बेहरनडॉर्फ ने दो बॉल पर झटके दो विकेट
मुंबई के बॉलर जेसन बेहरनडॉर्फ ने दो बॉल पर दो विकेट झटके। मैच के तीसरे ओवर की पहली बॉल पर बेहरनडॉर्फ ने हुड्डा को आउट किया। इसके बाद दूसरी ही बॉल पर बल्लेबाजी करने आए मांकड़ का विकेट लिया। बेहरनडॉर्फ ने मांकड़ को लेंथ बॉल फेंकी। मांकड़ बॉल को नहीं समझ सके और गेंद बल्ले के किनारे से लगकर स्टंप के पीछे खड़े विकेटकीपर ईशान किशन के हाथों में चले गई।
इम्पैक्ट – तीसरे ओवर में दो विकेट मिलने से मुंबई मैच में अपनी पकड़ बनाने लगा। पॉवरप्ले में मात्र 35 रन ही आए।
बेहरनडॉर्फ ने 4 ओवर में 30 रन देकर दो विकेट लिए।
3. क्रुणाल पंड्या हुए चोटिल 49 रन पर हुए रिटायर्ड हर्ट
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान क्रुणाल पंड्या मैच के दौरान इंजर्ड हो गए। क्रुणाल पंड्या 16वें ओवर में 49 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। इस दौरान ओवर की आखिरी बॉल पर क्रुणाल सिंगल लेने के लिए दौड़े, इस दौरान उन्हें पैर में तकलीफ महसूस हुई। इस वजह से क्रुणाल रिटायर्ड हर्ट हो कर ड्रेसिंग रूम में चले गए।
हालांकि, दूसरी पारी में क्रुणाल वापस आए और उन्होंने पूरे 4 ओवर फेंके।
इम्पैक्ट – क्रुणाल के जाने से नए बल्लेबाज आए निकोलस पूरन को जमने में समय लगा और वे 8 बॉल में 8 रन ही बना सके।
क्रुणाल चोटिल होने के बाद पवेलियन गए। दूसरी पारी में क्रुणाल फिर फील्ड पर आ गए।
4. बिश्नोई ने रोहित का कैच लिया फिर गिर पड़े और हो गया सिक्स
लखनऊ के स्पिनर रवि बिश्नोई ने मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा का कैच छोड़ दिया। छठे ओवर की पांचवी बॉल पर यश ठाकुर की गेंद पर रहित शर्मा ने पुल शॉट खेला। फील्डिंग कर रहे रवि बिश्नोई कैच लेने के लिए बॉउंड्री लाइन के आगे आए और आसानी से कैच ले लिया। लेकिन कैच लेते ही उनका बैलेंस बिगड़ गया और बिश्नोई बॉउंड्री लाइन के उपर गिर गए और बॉल बॉउंड्री के बाहर चले गई।
इम्पैक्ट – मुंबई को अच्छी शुरुआत मिली। रोहित ने 25 बॉल में 37 रन की पारी खेली।
बिश्नोई ने रोहित का कैच छोड़ा, लेकिन फिर दसवें ओवर में बिश्नोई ने रोहित का विकेट लेकर लखनऊ को मैच में वापसी दिलाई।
5. बिश्नोई हुए चोटिल
मैच के दौरान लखनऊ के खिलाड़ी रवि बिश्नोई चोटिल हो गए। दरअसल, नौवें ओवर में क्रुणाल पंड्या गेंदबाजी कर रहे थे। चौथी बॉल पर ईशान किशन ने स्वीप शॉट खेला। बॉल को बॉउंड्री से बचाने के लिए बिश्नोई और स्वप्निल सिंह आए और आपस में ही टकरा गए। इस दौरान बिश्नोई के सिर में लगी और वे चोटिल हो गए।
बिश्नोई और स्वप्निल से भिड़ गए। दोनों ही फील्डर को नहीं बचा पाए और चौका हो गया।
चोट के कारण बिश्नोई कुछ देर के लिए मैदान से बाहर गए।
6. सूर्यकुमार यादव शॉट खेलते हुए हो गए बोल्ड
मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव शॉट खेलने के चक्कर में बोल्ड हो गए। 15वें ओवर में यश ठाकुर गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की पहली बॉल उन्होंने ऑफ साइड पर फेंकी, सूर्यकुमार ने इसे पीछे खेलना चाहा। जैसे ही उन्होंने पीछे की ओर शॉट खेला, बॉल बल्ले से लग कर स्टंप पर लग गई और सूर्या बोल्ड हो गए।
इम्पैक्ट – यहां से लखनऊ पूरी तरह मैच में आ गया। इसके बाद 16वें और 17वें ओवर में कुल 15 रन ही आए।
सुर्यकुमार यादव 9 पर 7 रन ही बना सके।
खेलने के बाद सुर्यकुमार यादव गिर पडे़।
अब देखें मैच से जुड़े फोटोज ….
लखनऊ के प्लेयर्स और स्टाफ ने मैच के बाद फैंस का शुक्रिया अदा करा। इकाना स्टेडियम में IPL के इस सीजन का आखिरी मैच खेला गया।
इकाना स्टेडियम लखनऊ फैंस से भरा रहा।
मुंबई इंडियंस की ओनर नीता अंबानी मैच देखने इकाना स्टेडियम पहुंची।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.