क्रुणाल ने पोलार्ड को आउट कर उनका सिर चूमा: मैच में दोनों ने एक-दूसरे को आउट किया, पंड्या बोले- अब हिसाब बराबर
स्पोर्टस डेस्क24 मिनट पहले
IPL 2022 के 37वें मैच में लखनऊ ने मुंबई को 36 रन से हरा दिया। मैच में एक बार फिर कीरोन पोलार्ड का बल्ला नहीं चला और वो 20 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हो गए। पोलार्ड को क्रुणाल पांड्या ने आउट किया। क्रुणाल ने जैसे ही पोलार्ड को आउट किया एक मजेदार वाकया देखने को मिला।
मैच के आखिरी ओवर में पोलार्ड बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद ज्यादा दूर नहीं गई और दीपक हुड्डा ने कैच लपक लिया। पोलार्ड को आउट करने के बाद क्रुणाल इतना खुश हुए कि वो पोलार्ड के शरीर पर कूदते हुए उनके सिर को चूम लिया।
हालांकि, पोलार्ड ने ज्यादा कुछ रिएक्शन नहीं दिया। वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज का इस सीजन प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। वो एक एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। मैच में पोलार्ड ने क्रुणाल पंड्या को भी आउट किया था और मजेदार रिएक्शन दिया था।
मैच के बाद क्रुणाल ने पोलार्ड को लेकर कहा, ‘मैं बहुत शुक्रगुजार था कि पोलार्ड का विकेट मिल गया, नहीं तो वह जीवनभर मेरा दिमाग खा जाते कि उन्होंने मुझे आउट किया है। अब 1-1 हो गया है। वह कम से कम बोलेंगे तो नहीं।’
![कीरोन पोलार्ड ने मैच में क्रुणाल पंड्या को आउट किया था। वो 2 गेंद में सिर्फ एक रन बना पाए थे।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/04/25/whatsapp-image-2022-04-25-at-31234-am_1650836573.jpeg)
कीरोन पोलार्ड ने मैच में क्रुणाल पंड्या को आउट किया था। वो 2 गेंद में सिर्फ एक रन बना पाए थे।
पोलार्ड क्रुणाल अच्छे दोस्त
क्रुणाल पंड्या और कीरोन पोलार्ड पहले मुंबई के लिए खेलते थे। दोनों ने मिलकर MI को कई मुकाबलों में जीत दिलाई है, लेकिन IPL 2022 से पहले मुंबई ने कीरोन पोलार्ड को रिटेन कर लिया था। वहीं, हार्दिक और क्रुणाल को टीम से रिलीज कर दिया था।
हार्दिक पंड्या इस समय गुजरात के कप्तान हैं। वहीं, क्रुणाल लखनऊ के लिए खेल रहे हैं। दोनों टीमें IPL 2022 में शानदार प्रदर्शन कर रही है। वहीं, इस सीजन MI अब तक 8 मैचों में एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है।
साफ नजर आ रहा है कि पंड्या भाइयों के टीम से जाने से मुंबई को बहुत भारी घाटा हुआ है। दोनों गेंद और बल्ले दोनों से मैच जिताने का माद्दा रखते थे। इस सीजन मुंबई के पास ऐसा कोई खिलाड़ी ही नजर नहीं आ रहा।
पोलार्ड ने खराब फॉर्म के चलते ले लिया संन्यास
![इस सीजन पोलार्ड के बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है। वो लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/04/25/whatsapp-image-2022-04-25-at-32026-am_1650837051.jpeg)
इस सीजन पोलार्ड के बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला है। वो लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।
34 साल के कीरोन पोलार्ड ने IPL के दौरान ही इंटरनेशनल क्रिकेट संन्यास की घोषणा कर दी थी। वे IPL सहित दुनियाभर की टी-20 लीग खेलना जारी रखेंगे। पिछले पांच मुकाबलों में पोलार्ड के बल्ले से 19, 14, 25, 10 और 0 का स्कोर निकला है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.