क्रिस गेल 42 साल के हुए: पंजाब किंग्स इलेवन से खेलने वाले वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम IPLमें एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- IPL 2021 Phase 2 Chris Gayle Of West Indies, Who Played For Punjab Kings XI, Holds The Record For Scoring The Most Runs In An Innings In IPL.
28 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
क्रिस गेल
पंजाब किंग्स इलेवन से खेलने वाले वेस्टइंडी के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल आज 42 साल के हो गए हैं। आज उनका जन्मदिन है। उनके नाम IPLमें एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी है। वहीं वह दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट में ट्रिपल सेंचुरी, वन वनडे में डबल सेंचुरी और टी20 इंटरनेशनल में सेंचुरी लगाई है। क्रिस गेल ने 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ नाबाद 175 रन की पारी खेली थी। उनकी यह पारी IPLमें एक मैच का सर्वोच्च स्कोर भी है। उन्होंने मात्र 30 गेंद पर सेंचुरी बनाई थी।
गेल ने ओवरऑल करियर में 1500 से अधिक छक्के लगाए हैं
1999 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाले गेल कई बड़े कारनामे कर चुके हैं। वे ओवरऑल करियर में 1500 से अधिक छक्के और 3 हजार से अधिक चौके लगा चुके हैं। वहीं वे टी20 में 14 हजार रन बनाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं। वेस्टइंडीज ने 2 बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब भी जीता है। गेल दोनों बार टीम में थे। अगले महीने UAE और ओमान में शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी उन्हें वेस्टइंडीज टीम में जगह मिली है।
टी20 में 1000 से ज्यादा छक्के लगा चुके हैं
क्रिस गेल ने टी20 में अब तक 1042 छक्के लगाए हैं। उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज यह कारनामा नहीं कर सका है। दूसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के ही किरोन पोलार्ड है। उन्होंने 756 छक्के लगाए हैं। टी20 की एक पारी में सबसे अधिक 18 छक्के का रिकॉर्ड भी गेल के ही नाम है। उन्होंने 2017 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग के एक मुकाबले में रंगापुर राइडर्स की ओर से खेलते हुए यह कारनामा किया था।
301 वनडे में 10 हजार से अधिक रन
क्रिस गेल वेस्टइंडीज की ओर से वनडे में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वे और ब्रायन लारा ही वेस्टइंडीज की ओर से वनडे में 10 हजार से अधिक रन बना सके हैं। गेल ने 301 वनडे में 38 की औसत से 10480 रन बनाए हैं। इनमें 25 सेंचुरी और 54 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। वे 103 टेस्ट में 42 की औसत से 7214 रन बना चुके हैं। टेस्ट में उनकी 15 सेंचुरी और 37 हाफ सेंचुरी हैं। वहीं 74 टी20 इंटरनेशनल में गेल 29 की औसत से 1854 रन बना चुके हैं, जिनमें 2 सेंचुरी और 14 हाफ सेंचुरी शामिल हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.