क्रिप्टो ऐप्स का खेल: लालच देकर एक्स्ट्रा पेमेंट करा रहे; गूगल ने इन्हें बैन किया, अगर आपके पास हैं तो तुरंत डिलीट करें
- Hindi News
- Tech auto
- 2021 Recap: These 8 Cryptocurrency Android Apps Scammed Users; Don’t Use These Apps
नई दिल्लीकुछ ही क्षण पहले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्विटर अकाउंट हैक होने के बाद क्रिप्टोकरेंसी फिर चर्चा में है। 11 दिसंबर को रात 2.14 बजे पीएम के ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया गया जिसमें लिखा था- ‘भारत ने आखिरकार बिटकॉइन को लीगल टेंडर के रूप में स्वीकार कर लिया है। सरकार ने आधिकारिक रूप से 500 बिटकॉइन खरीदे हैं और उन्हें देश के सभी नागरिकों को बांटा जा रहा है।’ इस ट्वीट के साथ एक स्कैम लिंक भी शेयर किया गया था।
बीते महीने पीएम मोदी ने कहा था कि सभी लोकतांत्रिक देशों को यह सुनिश्चित करना होगा कि क्रिप्टोकरेंसी या बिटकॉइन गलत हाथों में न पड़े। क्योंकि इससे हमारे युवा पर गलत असर पड़ेगा। वैसे, क्रिप्टोकरेंसी के देश में 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स हैं। जिन्होंने 6 लाख करोड़ रुपए का निवेश किया है। लोगों के इसी निवेश का कुछ ऐप्स गलत फायदा उठा रहे हैं। इन ऐप्स के जरिए लोगों का पैसा चुराया जा रहा है।
हर महीने लोगों के 1100 रुपए चुरा रहे
सिक्योरिटी रिसर्च फर्म ट्रेंड माइक्रो ने बताया था कि गूगल प्ले स्टोर पर कई ऐसे ऐप्स हैं, जो यूजर्स को ठगने का काम कर रहे हैं। ये 8 ऐप्स विज्ञापन और सब्सक्रिप्शन सर्विस के जरिए यूजर्स से हर महीने औसतन 15 डॉलर (लगभग 1,100 रुपए) उड़ा लेते थे। ये ऐप्स यूजर्स को माइनिंग के जरिए आम यूजर्स से ज्यादा पैसा कमाने का लालच देकर अतिरिक्त पेमेंट कराते थे। बदले में यूजर्स को कुछ नहीं मिलता था।
इनमें से 8 ऐप्स को गूगल ने हटाया भी दिया है। इसके बाद भी कई यूजर्स इन ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। आपके स्मार्टफोन में ये क्रिप्टोकरेंसी ऐप्स हैं, या फिर आफने APK की मदद से इन्हें इन्स्टॉल किया है, तो इन्हें तुरंत डिलीट कर दीजिए।
यूजर्स को पैसा चुराने वाले 8 क्रिप्टोकरेंसी माइनिंग ऐप्स
1. BitFunds – Crypto Cloud Mining
2. Bitcoin Miner – Cloud Mining
3. Bitcoin (BTC) – Pool Mining Cloud Wallet
4. Crypto Holic – Bitcoin Cloud Mining
5. Daily Bitcoin Rewards – Cloud Based Mining System
6. Bitcoin 2021
7. MineBit Pro – Crypto Cloud Mining & btc miner
8. Ethereum (ETH) – Pool Mining Cloud
क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े इन 8 में से 2 पेड ऐप्स थे। Crypto Holic – Bitcoin Cloud Mining ऐप की कीमत 12.99 डॉलर (लगभग 965 रुपए) और Daily Bitcoin Rewards ऐप की कीमत 5.99 डॉलर (लगभग 445 रुपए) है।
APK ऐप्स को इन्स्टॉल नहीं करें
जो ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलते उन्हें APK फाइल की मदद से फोन में इन्स्टॉल किया जा सकता है। हालांकि, ऐसे ऐप्स को फोन में नहीं डालना चाहिए, क्योंकि गूगल भी इसकी इजाजत नहीं देता। यदि इन ऐप्स से आपके डिवाइस को नुकसान पहुंचता है तब इसकी जिम्मेदारी आपकी होती है। दरअसल, ऐसे कई ऐप्स में नाम कुछ और होता है और इन्स्टॉल करने के बाद ऐप कुछ और निकलता है। ऐसे ऐप्स से फोन में ट्रोजन आ सकता है, जिससे आपको डेटा की चोरी हो सकती है।
पूरी तरह बैन आसान नहीं, रेगुलेशन ही रास्ता
क्रिबेको ग्लोबल के फाउंडर और सीईओ सिद्धार्थ सोगानी कहते हैं, ‘दुनिया भर में क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह इंटरनेट की दुनिया है। ऐसे में एक लोकतांत्रिक देश में इसे रेगुलेट करना ही सही तरीका है, न कि पूरी तरह बैन करना। ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, चीन, फ्रांस, जर्मनी, हांगकांग, इटली, जापान, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया और अमेरिका के अधिकतर राज्यों में क्रिप्टो करेंसी को रेगुलेट किया गया है। ऐसे में मुझे उम्मीद है कि क्रिप्टोकरेंसी कमोडिटी या एसेट के तौर पर भारत में इस्तेमाल हो सकेगी। सही तस्वीर क्या होगी, यह तो संसद में बिल पेश होने के बाद ही पता चलेगा।’
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.