क्रिकेटर शेफाली वर्मा ने पास की 12वीं क्लास: CBSE बोर्ड में 80 प्रतिशत नंबर आए; इंस्टाग्राम पर मार्कशीट के साथ फोटो डाली
रोहतक44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शेफाली वर्मा ने इंस्टाग्राम पर रिजल्ट के साथ शेयर की फोटो।
हरियाणा के रोहतक की रहने वाली अंडर-19 क्रिकेट टीम की कप्तान शेफाली वर्मा ने पढ़ाई के मैदान में भी धमाकेदार पारी खेली है। शेफाली ने 12वीं क्लास CBSE बोर्ड से 80 प्रतिशत नंबर लेकर पास की है। शेफाली ने इंस्टाग्राम पर मार्कशीट के साथ फोटो डालकर खुशी जाहिर की है। 12वीं क्लास में अच्छे नंबर आने पर शेफाली के परिवार के सदस्य भी बेहद खुश हैं।
शेफाली वर्मा द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई मार्कशीट।
इंस्टाग्राम पर लिखा- 2023 में एक और बहुत स्पेशल 80 प्लस स्मैश
रिजल्ट आने के बाद शेफाली वर्मा ने इंस्टाग्राम पर अपनी व मार्कशीट की फोटो शेयर की। जिसमें लिखा- 2023 में एक और बहुत स्पेशल 80 प्लस स्मैश किया है, लेकिन इस बार 12वीं बोर्ड में। वह रिजल्ट से काफी खुश है। जिसके बाद बधाई देने वालों की भी लंबी लाइन लग गई।
क्रिकेटर शेफाली वर्मा।
अब कॉलेज जाएगी शेफाली
शेफाली के पिता संजीव वर्मा ने कहा कि बेटी के अच्छे अंक मिलने पर खुशी है। अब वे आगे की पढ़ाई कॉलेज में करेगी। हालांकि विषय क्या रहेंगे, उसका चयन भी शेफाली को ही करना है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 12 मई को 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया है। जिसमें शेफाली वर्मा ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए।
15 साल की उम्र में शुरू किया था क्रिकेट
रोहतक की रहने वाली शेफाली भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज और स्पिन गेंदबाज हैं। शेफाली ने 15 साल की उम्र में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। उन्होंने भारतीय टीम के लिए अब तक 2 टेस्ट, 21 वनडे और 56 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले हैं। शेफाली ने साल 2022 में अंडर-19 टीम के लिए टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब भी अपने नाम किया था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.