क्रिकेटरों के बजट से यूपीसीए सदस्य करेंगे ऐश: IPL देखने के लिए पांच सितारा होटलों में बुक है सुइट, टूरिस्ट स्पॉट्स में विला है रिजर्व
कानपुर21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के सद
उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ में खिलाड़ियों के मद में खर्च को आने वाले कैश को क्रिकेटरों के बजाए अब सदस्यों और पदाधिकारियों पर ऐश कराने के लिए खर्च किया जाएगा। वह भी देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में। आने वाली 24 व 25 अप्रैल को उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ के लगभग 35 से 40 सदस्य व पदाधिकारी मुंबई के ब्रेबॉर्न व वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल के मैच देखेंगे। इतना ही नही साथ में कई दिनों रुक-कर ऐशो आराम के सभी संसाधनों का प्रयोग भी करेंगे। मुंबई जा रहे संघ के सदस्यों में सबसे बड़ा नाम राजीव शुक्ला का भी बताया जा रहा है। वह भी इन सदस्यों के साथ मुंबई में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन का मैच देखेंगे।
राजीव शुक्ला भी होंगे इस टूर का हिस्सा !
चर्चा है कि संघ में किसी भी पद पर न रह कर सिर्फ सदस्य होने के बाद भी यूपीसीए को चलाने वाले राजीव शुक्ला भी इस टूर का हिस्सा होंगे। नियमानुसार किसी भी यूपीसीए पदाधिकारी या सदस्य को खिलाड़ियों के लिए दिए गए पैसों को अपने ऊपर खर्च नहीं करना चाहिए। लेकिन यह सब हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक अपने आका को खुश करने के लिए उनकी भी टिकट यूपीसीए के अधिकारियों द्वारा कराई जा चुकी है।
पांच सितारा होटलों में बुक किए गए है सुइट…
यह टूर करीब 9 से 12 दिनों का है इसमें उत्तर प्रदेश के लगभग 41 जिलों के सदस्यों को शामिल किया गया है। यह सभी सदस्य राजीव शुक्ल के खेमे के है। तभी इनकी इतनी ख़ातिरदारी की जा रही है। यह सभी सदस्य लखनऊ से हवाई जहाज के जरिए मुंबई तक सफर तय करेंगे। फिर वहां पर मरीन ड्राइव इलाके के तीन पांच सितारा होटलों पर स्टे करेंगे। मुंबई में होने वाले आईपीएल मैच देंखेंगे। बताया जा रहा है कि इसके लिए यूपीसीए के पूर्व सचिव युद्धवीर सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वह सभी सदस्यों को एकजुट कर उन्हे जाने के लिए तैयार करेंने में लगे हुये है। खास बात एक सामने आ रही है कि संघ के दूसरे खेमे के लोगों को इस टूर के लिए आमन्त्रित ही नही किया गया है। जबकि सभी सदस्यों और पदाधिकारियों को पूर्व सचिव युद्धवीर सिंह स्वयं ही फोन कॉल कर सूचना दे रहे है। ऐसा इसलिए भी देखा जा रहा है कि संघ के चुनाव को लेकर कई सदस्य अभी भी नाराज है।
बीसीसीआई हर साल देता है 40 से 50 लाख…
यूपीसीए को बीसीसीआई से क्रिकेट के विकास और टूर्नामेंट आयोजन करने के लिए हर साल लगभग 40 से 50 लाख रुपए आवंटित किए जाते हैं। इसके अलावा संघ की कमाई का कोई और जरिया भी नहीं है। पिछले दो सालों से कोरोना के चलते कोई भी बड़ा टूर्नमेंट नहीं हुआ है। साथ ही ग्रीन पार्क हॉस्टल में रह रहे छात्र भी अपने अपने घर चले गए थे, इसके चलते जो पैसा उनके ऊपर खर्च होता था वो भी खर्चा नहीं हो पाया और उन बच्चों को स्टाइपेन्ड जो दिया जाता था वो भी बच गया।
मुंबई दर्शन के लिए भी जा रहे है यूपीसीए के कई सदस्य…
मुंबई जाने वालों में यूपीसीए के दो पूर्व सचिव युद्धवीर सिंह, प्रदीप गुप्ता, जीएन तिवारी, रियासत अली ,अकरम सैफी, मोहम्मद फहीम,दीपक शर्मा, विनीत गुप्ता, रीता डे, राजीव प्रधान के साथ ही सभी पंजीकृत जिला संघों के प्रतिनिधियों को बुलावा भेजा गया है या फिर भेजा जा रहा है।
घूमने नहीं मैच देखने जा रहे है…
यूपीसीए के एडिशनल नोडल अधिकारी आशु मेहरोत्रा से जब इस बारे में पूछा तो उन्होंने बताया, संघ के कई पदाधिकारी और लगभग 41 जिलों के सदस्यों को मुंबई ले जाया जा रहा है। इसके लिए तैयारी भी की जा रही है। ये सभी वहां पर आईपीएल के मैच देखने के लिए जा रहे हैं साथ ही इतनी दूर कोई जा रहा है तो टूरिस्ट स्पॉट्स भी घूम लेगा।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.