क्या साउथ अफ्रीका दौरे से धवन का पत्ता कटेगा: गायकवाड़, वेंकटेश और भरत की विजय हजारे ट्रॉफी में तूफानी पारियां, गब्बर का बल्ला अब भी खामोश
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Tour Of South Africa ODI Team: Very Tough Competition For Shikhar Dhawan From Ruturaj Gaikwad, Venkatesh Iyer, Ks Bharat
नई दिल्ली6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की टेस्ट टीम का ऐलान हो चुका है। वनडे टीम का सिलेक्शन बाकी है। माना जा रहा है कि विजय हजारे ट्रॉफी के बाद वनडे टीम का ऐलान होगा। इसके पहले ओपनिंग स्लॉट में शिखर धवन के लिए परेशानियां बढ़ती नजर आ रही हैं। धवन के बल्ले से पिछली चार पारियों में 18, 14, 12 और 0 के स्कोर निकले हैं। दूसरी तरफ युवा बल्लेबाज तेजी से और बड़े स्कोर बना रहे हैं।
ऋतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी में अब तक लगातार तीन शतक लगाए हैं। गायकवाड़ के अलावा वेंकटेश अय्यर भी कमाल के फॉर्म में हैं। उन्होंने आखिरी तीन मुकाबलों में 2 शतक लगाए हैं। इन दोनों के बाद केएस भरत ने भी रविवार को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ आंध्र प्रदेश की तरफ से खेलते हुए 109 गेंद में 161 रन जड़ दिए।
न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भरत ने शानदार विकेटकीपिंग से भी सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था। ऐसे में इन तीन खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका दौरे के लिए अपना दावा मजबूत किया है।
गायकवाड़ का धमाका जारी
चेन्नई के लिए IPL में शानदार बल्लेबाजी करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ का बल्ला विजय हजारे ट्रॉफी में रन उगल रहा है। केरल के खिलाफ गायकवाड़ ने 129 गेंदों पर 124 रन बनाए। मध्यप्रदेश के खिलाफ 112 गेंद पर 136 और छत्तीसगढ़ के खिलाफ नाबाद 154 रनों की पारी खेली। तीन मुकाबलों में लगातार तीन शतक, ऐसे में माना जा रहा है कि गायकवाड़ साउथ अफ्रीका सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा जरूर होंगे।
अय्यर भी रेस में
रविवार को चंडीगढ़ के खिलाफ वेंकटेश अय्यर ने धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने 113 बॉल का सामना किया। 10 छक्के और 8 चौके की मदद से 151 रन बनाए। अब तक विजय हजारे ट्रॉफी में अय्यर ने चार मैच खेले हैं, जिनमें उनके बल्ले से 348 रन निकले हैं। इस दौरान दो शतक और एक अर्धशतक लगाया। स्ट्राइट रेट 138 रहा।
कौन होगा टीम का हिस्सा?
ये देखना दिलचस्प होगा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए वनडे टीम में किन खिलाड़ियों का पत्ता कटता है और किन खिलाड़ियों को मौका मिलता है। टीम के पास पहले से ही रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे सलामी बल्लेबाज हैं। गायकवाड़ ने बेहतरीन फॉर्म से धवन के लिए परेशानी खड़ी कर दी है। ऐसे में तीसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में गायकवाड़ पहले ऑप्शन बन सकते हैं।
अय्यर और केएस भरत भी दावेदार हैं। दोनों ओपनिंग के साथ मिडल ऑर्डर में भी खेल सकते हैं। यानी ये सभी बैटर नंबर-4 का विकल्प हो सकते हैं। अय्यर का प्लस पॉइंट ये है कि वे बढ़िया मीडियम पेसर भी हैं। यानी एक ऑलराउंडर का विकल्प सिलेक्टर्स के पास होगा। फिलहाल, हार्दिक पंड्या भी टीम का हिस्सा नहीं हैं। ऐसे में अय्यर के सिलेक्शन के चांसेज बहुत ज्यादा हैं।
शिखर पहले ही टी-20 टीम से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में देखना होगा भारतीय टीम युवा जोश के साथ आगे जा रही है या फिर अनुभवी खिलाड़ियों के साथ।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.