कोहली-शर्मा का VIDEO वायरल: पंत-ईशांत खराब रोशनी में खेलते रहे, अंपायर से शिकायत नहीं की तो अपने प्लेयर्स पर ही भड़के कोहली और रोहित
31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। जहां चौथे दिन के खेल के आखिरी पलों में मैदान पर एक अजीब वाकया देखने को मिला। दरअसल, कप्तान विराट कोहली और अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा लॉर्ड्स की बालकनी से अपनी ही टीम के खिलाड़ी ऋषभ पंत और इशांत शर्मा पर गुस्सा होते नजर आए।
विराट और रोहित खिलाड़ियों पर इसलिए भड़के, क्योंकि अंतिम सत्र में खराब रोशनी की वजह से गेंद दिखने में मुश्किलें आ रही थी। इसके बाद भी ऋषभ पंत और इशांत शर्मा ने इसकी शिकायत अंपायर से नहीं की। मगर तभी लॉर्ड्स की बालकनी से कप्तान कोहली और रोहित ने गुस्से से इशारा करते हुए कहा कि वह कैसे खेल रहे हैं। वीडियो में विराट कोहली को साफतौर पर काफी गुस्से में देखा जा सकता है।
कोहली के रिएक्शन के बाद खत्म हुआ चौथे दिन का खेल
कोहली और रोहित के इस गुस्से का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, कोहली नहीं चाहते थे कि भारत और विकेट खोए। दूसरी तरफ इंग्लैंड के कप्तान जो रूट अंपायर से नई गेंद के लिए पूछ रहे थे। इसी वजह से कोहली ने पंत और ईशांत से अंपायर से खराब रोशनी की शिकायत करने को कहा। हालांकि, कोहली के इस रिएक्शन के बाद एख ही गेंद फेंकी गई। अंपायर्स ने रोशनी के स्तर की जांच की और चौथे दिन के खेल को समाप्त कर दिया गया।
फिलहाल बढ़त भारत के पास
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन रहा। टीम इंडिया फिलहाल 154 बढ़त हासिल कर चुकी है। ऋषभ पंत (14) और इशांत शर्मा (4) रनों के स्कोर पर नाबाद है। दूसरी पारी में भारत के टॉप ऑर्डर ने खासा निराश किया। रोहित शर्मा 21, केएल राहुल 5 और कप्तान कोहली मात्र 20 रन बनाकर आउट हुए।
भारतीय टीम की पारी को संभालने का काम चेतेश्वर पुजारा और उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे ने किया। दोनों खिलाड़ियों ने चौथे विकेट के लिए 100 रन जोड़े। पुजारा 45 और रहाणे 61 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रवींद्र जडेजा भी सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.