कोहली ने बताया क्यों छोड़ी RCB की कप्तानी: बोले- दबाव में नहीं लिया था फैसला, वर्कलोड को मैनेज नहीं कर पा रहा था
5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी छोड़ने वाले विराट कोहली ने कहा है कि उन्होंने खुद के लिए समय निकालने और वर्कलोड को मैनेज करने के कारण यह फैसला किया था। कोहली ने आईपीएल के साथ-साथ टी-20 फॉर्मेट से टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने की घोषणा भी कर दी थी। विराट ने कहा था, टी-20 वर्ल्ड कप भारत के कप्तान के रूप में मेरा आखिरी टूर्नामेंट होगा।
हालांकि BCCI चाहता था कि विराट भारतीय टीम की कप्तानी करते रहे, लेकिन कोहली के टी-20 फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ने के बाद बोर्ड ने उनसे वनडे की कैप्टेंसी भी ले ली थी। बोर्ड ने अपने बयान में कहा था, White Ball क्रिकेट के दो कप्तान नहीं हो सकते।
मैं उनमें नहीं हूं, जो चीजों को पकड़े रखते हैं
विराट ने RCB की कप्तानी छोड़ने के बारे में ‘द RCB पॉडकॉस्ट’ पर कहा है- मैं उन लोगों में शामिल नहीं हूं, जो चीजों को पकड़े रखना चाहते हैं। यहां तक कि यदि मुझे पता है कि मैं बहुत कुछ कर सकता हूं, लेकिन अगर मैं उस चीज को करने में खुश नहीं हूं, तो फिर मैं वह काम नहीं करूंगा।
लोगों के लिए समझना मुश्किल
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने आगे कहा- लोग जब तक आपको समझ नहीं पाए वो आपके फैसले को भी बड़ी मुश्किल से समझते हैं। लोगों को आपसे उम्मीदें होती है। वे कहते हैं ओह यह कैसे हुआ, हम हैरान हैं।
उन्होंने आगे कहा- इसमें हैरान होने जैसी कोई बात नहीं है। मैं लोगों को समझाता हूं कि मुझे अपने लिए भी कुछ समय चाहिए और मैं वर्कलोड को कम करना चाहता था और बात वहीं पर खत्म हो जाती है।
दबाव में नहीं छोड़ी थी कप्तानी
विराट कोहली के RCB की कप्तानी छोड़ने के बाद इस तरह की खबरें सामने आई थी कि कोहली ने दबाव के चलते कैप्टेंसी से इस्तीफा दिया। विराट ने इस पर कहा- वास्तव में ऐसा कुछ नहीं था। मैं अपनी जिंदगी को बहुत सरल तरीके से जीता हूं। मुझे जब फैसले लेने होते हैं, मैं लेता हूं और उनकी घोषणा कर देता हूं।
2013 में बने थे RCB के कप्तान
विराट कोहली को 2013 सीजन से RCB का कप्तान बनाया गया था। उनकी अगुआई में टीम 2016 के फाइनल में तो जरूर पहुंची, लेकिन एक भी खिताब नहीं जीत पाई। विराट ने IPL में 140 मैचों में टीम की कमान संभाली है। इनमें से 64 में RCB को जीत मिली। 69 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। 3 मैच टाई रहे और 4 मुकाबलों का कोई नतीजा नहीं निकला।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.