कोहली ने कोच शास्त्री का किया शुक्रिया: टी-20 के पूर्व कैप्टन बोले- आपका योगदान भारतीय क्रिकेट इतिहास में याद रखा जाएगा
8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
न्यूजीलैंड के साथ घरेलू 3 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। रोहित शर्मा को कोहली के टी-20 टीम का कप्तानी छोड़ने के बाद टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया गया है। विराट कोहली को इस टी-20 सीरीज में आराम दिया गया है। टीम के ऐलान के बाद बुधवार को कोहली ने मुख्य कोच रवि शास्त्री सहित बाकी सहयोगी स्टाफ का शुक्रिया अदा करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया और कहा कि एक टीम के रूप में खूबसूरत सफर के लिए धन्यवाद। आपके साथ बिताए गए पल हमेशा याद रहेंगे। वहीं आपका योगदान शानदार रहा और भारतीय क्रिकेट इतिहास में याद रखा जाएगा।
शास्त्री ने कार्यकाल आगे बढ़ाए जाने से कर दिया था इंकार
दरअसल टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का अभियान खत्म होने के साथ ही मुख्य कोच रवि शास्त्री सहित बाकी सहयोगी स्टाफ का भी टीम इंडिया के साथ सफर पूरा हो गया। शास्त्री वर्ल्ड कप से पहले ही अपने टर्म को आगे बढ़ाने के लिए मना चुके थे। शास्त्री की जगह पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। वह न्यूजीलैंड के घरेलू सीरीज के दौरान इस जिम्मेदारी को संभाल लेंगे।
हार्दिक पंड्या को नहीं किया गया है टीम में शामिल
न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 नवंबर से शुरू हो रही 3 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। केएल राहुल को उपकप्तानी दी गई है। ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर, तेज गेंदबाज आवेश खान और हर्षल पटेल को पहली बार भारतीय टीम में मौका दिया गया है। वहीं, हार्दिक पंड्या को ड्रॉप कर दिया गया है।
भारतीय टी-20 टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.