कोहली-गंभीर विवाद की पूरी क्रोनोलॉजी: लड़ाई IPL से शुरू होकर टीम इंडिया तक पहुंची; कमेंट्री में ताने मारे गए, फील्ड पर जूते दिखाए
स्पोर्ट्स डेस्क5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दिल्ली शहर में दो युवाओं की बहस या बतकही बहुत ही आम है। स्कूल, कॉलेज, प्ले-ग्राउंड, दफ्तर हर जगह यह अलग-अलग रूप में दिख जाएगा। इस IPL में दिल्ली के दो लड़कों ने जो बतकही की है उसकी गूंज थमने का नाम नहीं ले रही।
दोनों आदतन अग्रेसिव माने जाते हैं। एक का नाम विराट कोहली है और दूसरे का गौतम गंभीर। एक पिछले 10 साल से भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा स्टार है। वहीं, दूसरा वह है जिसने 10 साल पहले दो-दो वर्ल्ड कप फाइनल में मैच विनिंग इनिंग्स खेली थी। एक IPL में सबसे सफल बल्लेबाज है तो दूसरा लीग के इतिहास का तीसरा सबसे कामयाब कप्तान।
इन दोनों ने इस बार क्या हंगामा खड़ा किया यह दोहराने की जरूरत नहीं है। अभी-अभी बीते अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस यानी 1 मई को क्रिकेट के ये दो धुरंधर भिड़ गए थे। एक किरदार अफगानिस्तान के नवीन उल हक भी बने। लेकिन, अब इस कहानी की स्क्रिप्ट दोबारा देखने पर लगता है कि नवीन बस निमित्त मात्र थे। लड़ाई विराट Vs गंभीर ही थी।
इनकी तू-तू-मैं-मैं का सिलसिला 10 सालों से चला आ रहा है। यूं कहिए कि दोनों ने इसकी 10वीं एनिवर्सरी धूम-धाम से मनाई। इस स्टोरी में हम इस 10 सालों की कहानी की पूरी क्रोनोलॉजी समझेंगे। यानी कब, किसने, क्या किरदार अदा किया….कौन हीरो, कौन विलेन यह आप तक कीजिए…
शुरुआत कोहली के शट-अप कॉल देने की फोटो से करते हैं…
कोहली की यह फोटो 1 मई की है। बेंगलुरु की टीम ने लखनऊ ने खिलाफ मैच में जीत दर्ज की थी। कोहली ने यह शट-अप कॉल लखनऊ के क्राउड को दिया। लखनऊ ने पिछले मैच में RCB को हराया था तब गौतम गंभीर ने ऐसा ही शट-अप कॉल बेंगलुरु के क्राउड को दिया था।
अब दोनों की सबसे पहली भिड़ंत को याद करते हैं
विराट कोहली-गौतम गंभीर सागा की शुरुआत 2013 IPL में हुई थी। इससे पहले दोनों खिलाड़ियों के रिश्ते काफी अच्छे माने जाते थे। गंभीर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक बार अपना मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड कोहली को दे दिया था। लेकिन, 2008 में अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज करने वाले कोहली 2013 आते-आते देश की क्रिकेट में बड़ा नाम बन चुके थे। साथ ही मैदान पर उनके क्रोध के कई एपिसोड दुनिया देख चुकी थी। 2013 के सीजन में KKR VS RCB मैच में इन दोनों की तगड़ी नोंक-झोंक हुई थी।
गंभीर KKR के कप्तान थे और विराट RCB के सबसे बड़े बल्लेबाज। धक्का-मुक्की तक की नौबत आ गई थी तब बाकी खिलाड़ियों ने इनको अलग किया था। विराट कोहली के आउट होने के बाद यह वाकया हुआ था। गंभीर ने विराट से कुछ कहा था और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई थी।
बाद में गंभीर ने कई इंटरव्यू में यह दावा किया कि वह बहस पर्सनल नहीं थी। विराट पब्लिकली इस पर बहुत खुल कर नहीं बोले।
यह फोटो साल 2013 की है। जब कोलकाता और बेंगलुरु के बीच मैच के दौरान गंभीर और कोहली के बीच कहासुनी हुई थी।
2016 IPL में भी दोनों के बीच कहासुनी हुई
पहले वाकये के तीन साल बाद IPL -2016 में कोलकाता ने बेंगलुरु के खिलाफ 183 रन बनाए फिर भी 9 विकेट से मैच हार गई। उस सीजन कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर थे और बेंगलुरु के विराट कोहली।
कोहली (51 गेंद में नाबाद 75 रन) ने उस मुकाबले में मैच जिताऊ पारी खेली और प्लयेर ऑफ द मैच चुने गए थे। मैच में जब कोहली 32 रन बनाकर खेल रहे थें उस वक्त गंभीर से उनका एक कैच भी छूट गया था। उस मैच के 19वें ओवर के दौरान गंभीर इतने निराश हो गए थे कि उन्होनें रन पूरा होने के बाद भी नॉन स्ट्राइकर की तरफ गेंद से मारा जिधर विराट कोहली खड़े थे।
उस मैच में दोनों के बीच एक बार फिर कहासुनी हुई थी।
विराट ने टेस्ट टीम से कर दी गंभीर की छुट्टी
विराट-गंभीर विवाद का दूसरा मेजर चैप्टर 2016 नवंबर में लिखा गया। तब विराट भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान थे और गंभीर भारतीय टीम में वापस कर अपनी जगह फिर से मजबूत बनाने की कोशिश कर रहे थे।
नागपुर में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। विराट ने इस मैच में सेंचुरी जमाई थी। लेकिन, बतौर ओपनर गंभीर बहुत कामयाब नहीं हुए थे। उन्होंने पहली पारी में 29 रन बनाए थे और दूसरी पारी में 0 पर आउट हुए थे।
दूसरा टेस्ट मैच विशाखापट्टनम में खेला जाना था। विराट ने प्लेइंग-11 से गंभीर को बाहर कर दिया और केएल राहुल से ओपनिंग कराई। गंभीर को चार टेस्ट मैचों की सीरीज में दोबारा मौका नहीं मिला। इतना ही नहीं नागपुर में खेला गया मुकाबला गंभीर के करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच साबित हुआ। वे फिर कभी इंडिया की जर्सी में नहीं खेल पाए।
तब क्रिकेट फैंस के बड़े तबके ने विराट के ऊपर गंभीर के करियर को खत्म कर देने का इल्जाम लगाया।
गौतम गंभीर की यह फोटो 16 मई 2016 की है। जब कोलकाता और बेंगलुरु मैच में गंभीर ने कोहली का कैच छोड़ दिया था।
कमेंट्री में विराट पर निशाना साधने लगे गंभीर
क्रिकेट से रिटायर होने के बाद गंभीर ने कमेंट्री में हाथ आजमाए और बेबाक कमेंटेटर और एनालिस्ट की छवि जमाई। जो काम वे पहले क्रीज पर बैट के साथ करते थे वहीं काम अब कमेंट्री बॉक्स में माइक हाथ में लेकर करने लगे।
जिस समय गंभीर कमेंट्री में आए थे तब ऐसा माहौल था कि विराट कोहली और एमएस धोनी के बारे में ऑन एयर निगेटिव कमेंट देना तो छोड़िए अपनी एलानिसिस में उन्हें कसूरवार ठहराना एक तरह क्राइम था।
दिग्गद कमेंटेटर हर्षा भोगले इनमें से किसी स्टार पर कुछ सवाल कर मुश्किलों में घिरे थे। लेकिन, गंभीर किसी दबाव में नहीं थे।ॉ
वे बतौर राजनेता भी पहचान बनाने लगे थे और हर किसी के बारे में खुल बोलने की ताकत उनमें थी। उन्होंने अपनी कमेंट्री और एनालिसिस में कई बार कोहली पर सवाल उठाए। हालांकि, कई बार तारीफ भी की। लेकिन, जिस बेबाकी से गंभीर लगातार कोहली को घेरते थे ऐसा बहुत कम एनालिस्ट या कमेंटेटर कर रहे थे। माना जाता है कि इससे दोनों के बीच तल्खी और बढ़ गई।
2023 का पहला एपिसोडः गंभीर ने दी शट-अप कॉल
कोहली-गंभीर विवाद का लेटेस्ट एपिसोड 10 अप्रैल को लाइव ऑनएयर हुआ। RCB के खिलाफ एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में LSG ने आखिरी बॉल पर जीत हासिल की।
आखिरी रन बनाने वाले खिलाड़ी आवेश खन्ना जीत के बाद हेलमेट खोलकर जमीन पर जोर से पटका। यह पता नहीं कि उन्होंने एक्साइटमेंट में ऐसा किया था या गुस्से में। टीम के मेंटोर गौतम गंभीर ने अंगुली से चिन्नास्वामी में बैठे दर्शकों को शट-अप कॉल दी।
माना जा रहा है कि RCB के खेमें ने इसे इनसल्ट के तौर पर लिया।
10 अप्रैल, 2023 को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में IPL मैच के बाद गौतम गंभीर ने कुछ ऐसे इशारा किया था।
अगले मैच में विराट ने हिसाब चुकाया
इस विवाद का ग्राउंड पर आखिरी एपिसोड LSG और RCB के बीच हुए पिछले मैच के दौरान हुआ। पूरा एपिसोड मीडिया और सोशल मीडिया पर बार-बार हम देख ही रहे हैं। विराट ने जूते साफ करने के लिए खोले या LSG को दिखाने के लिए इस पर सबका अपना-अपना नजरिया है।
नवीन ने प्लानिंग के तहत विराट का हाथ झटका या गुस्से में यह भी साफ नहीं है। बहरहाल RCB की टीम इस मैच में जीती और विराट ने पिछले मुकाबले में LSG के खेमें जो मिला था उसे सूद समेत वापस कर दिया।
तब से यह जंग सोशल मीडिया पर लड़ी जा रही है।
क्या इससे कुछ पॉजिटिव भी मिला?
इस घटना के ढेरों निगेटिव पहलू हैं लेकिन एक पॉजिटिव बात यह रही कि इसने IPL को एक नई राइवलरी दे दी है। RCB Vs LSG…इसे भले ही हम बार्सिलोना Vs रियाल मैड्रिड फुटबॉल मुकाबले की तरह अल क्लासिको न कहें लेकिन निश्चित रूप से लिवरपूल Vs मैनचेस्टर यूनाइटेड जैसी हीटेड राइवलरी जरूर बनने जा रही है।
यह फोटो 1 मई 2023 की है। जब कोलकाता और बेंगलुरु मैच के बाद गंभीर और कोहली हाथ मिला रहे थें। इसके बाद ही बहस शुरू हुई थी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.