कोहली के विकेट पर बवाल का VIDEO: विराट कोहली जीरो पर LBW आउट हुए, DRS के बाद दिखे नाराज, गुस्से में पटक दिया बल्ला
4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और न्यूजीलैंड सीरीज एक बार फिर अंपायरिंग को लेकर सुर्खियों में है। इस बार मामला विराट कोहली के विकेट का है। एजाज पटेल की गेंद पर कोहली को LBW आउट करार दिया गया। उन्होंने DRS लिया पर फैसला उनके पक्ष में नहीं गया। इस पर कोहली बेहद नाराज नजर आए और उन्होंने गुस्से में अपना बैट बाउंड्री लाइन पर पटक दिया।
विराट को गुस्सा क्यों आया?
80 रन की ओपनिंग साझेदारी के बाद भारत ने इसी स्कोर पर शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा का विकेट खो दिया था। इसके बाद कैप्टन विराट कोहली क्रीज पर आए। उनके सामने बॉलिंग कर रहे थे एजाज पटेल। एजाज ने अपनी एक बॉल पर कोहली के खिलाफ LBW की अपील की। सामने खड़े अंपायर अनिल चौधरी ने उन्हें आउट करार दिया।
इसके बाद कोहली ने DRS लिया। री-प्ले में गेंद पहले बैट से टकराती नजर आ रही थी। लेकिन, थर्ड अंपायर ने इसे सीधे पैड पर टकराता हुआ समझा। कोहली को आउट करार दे दिया गया। कोहली इस फैसले से बेहद नाराज नजर आए। उन्होंने पैवेलियन की तरफ जाते वक्त गुस्से में अपना बैट बाउंड्री लाइन पर पटक दिया।
विराट-पुजारा के शून्य पर आउट होने के इंट्रेस्टिंग फैक्ट
विराट कोहली टेस्ट करियर में 14वीं बार शून्य पर आउट हुए। न्यूजीलैंड के खिलाफ ये उनका पहला डक था। नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे पुजारा भी जीरो पर आउट हुए। टेस्ट मैच में ये उनका 10वां डक था। हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में वे पहली बार शून्य पर आउट हुए थे।
इससे पहले दोनों बैटर एक ही टेस्ट इनिंग में 2014 और 2018 में आउट हुए थे। 2014 में इंग्लैंड के ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में जब ऐसा हुआ था, तब ये टेस्ट भारत हारा था। 2018 में ऑस्ट्रेलिया के MCG ग्राउंड पर भी ऐसा ही हुआ था, पर तब भारत टेस्ट मैच जीत गया था।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.