स्पोर्ट्स डेस्क5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लगा है। पूर्व कप्तान विराट कोहली 6 साल बाद टेस्ट क्रिकेट की रैंकिंग में टॉप 10 से बाहर हो गए हैं। ICC की ताजा टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली अब 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्हें इस बार चार पायदान का घाटा हुआ है। करीब 2053 दिनों के बाद टेस्ट रैंकिंग में टॉप-10 से बाहर हुए हैं।
23 नवंबर 2019 के बाद नहीं आया कोई शतक
विराट ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में आखिरी शतक 23 नवंबर 2019 को लगाया था। इसके बाद उन्होंने 18 टेस्ट मैचों में 27.25 की औसत से सिर्फ 872 रन बनाए हैं। शतक एक भी नहीं। वे इस दौरान दुनियाभर में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप-30 में भी नहीं हैं। वे इस लिस्ट में 34वें नंबर पर हैं। सिर्फ भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो भी विराट का नंबर चौथा है।
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में नहीं चला विराट का बल्ला
विराट कोहली ने हाल ही में हुए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 5 मैचों में उनके बल्ले से सिर्फ 249 रन निकले। इस दौरान उनका औसत 27.66 का था। इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट में अपने बल्ले से धमाल मचाने वाले ऋषभ पंत को रैंकिंग में फायदा हुआ है। वह 5 अंकों की छलांग लगाते हुए टॉप-5 में पहुंच गए हैं।
खिलाड़ी के तौर पर रन नहीं बना पा रहे विराट
विराट के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो यह साफ हो जाता है कि बतौर बल्लेबाज उनका बेस्ट तभी सामने आया, जब वे टीम के कप्तान थे। कप्तान के तौर पर उन्होंने 68 टेस्ट की 113 पारियों में 54.80 की औसत से 5864 रन बना दिए। दूसरी ओर बगैर कप्तानी सिर्फ खिलाड़ी के तौर पर उन्होंने अब तक 34 टेस्ट खेले हैं और 60 पारियों में 39.46 की औसत से महज 2210 रन बना पाए हैं। शतक भी सिर्फ सात।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.