कोलकाता की जीत के बाद चर्चा में रिंकू सिंह: सुबह हथेली पर जो लिखा, शाम में कर दिखाया
पुणेएक मिनट पहले
कहते हैं कि आदमी की किस्मत उसकी हथेली पर लिखी होती है। कुछ बिरले ही होते हैं जो अपनी मेहनत से किस्मत की रेखा बदल देते हैं। ऐसा ही एक नजारा KKR vs RR के मुकाबले में दिखा।
कोलकाता नाइट राइडर्स के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह ने सुबह हथेली पर लिखा कि मैं आज अर्धशतक बनाकर टीम की जीत में योगदान करूंगा। शाम में राजस्थान के खिलाफ नॉट आउट 42 की मैच विनिंग खेलकर इनिंग खेलकर रिंकू ने अपनी लिखी बात सही साबित कर दी।
रिंकू ने किया शानदार प्रदर्शन
राजस्थान के खिलाफ रन चेज में 182 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए रिंकू ने 6 चौके और 1 शानदार छक्का लगाया। 23 गेंदों पर खेली गई इस नाबाद 42 रनों की पारी की बदौलत KKR ने RR पर जीत दर्ज की। पर इस जीत से भी ज्यादा एक भविष्यवाणी चर्चा में है। दरअसल 7 विकेट से मुकाबला जीतने के बाद रिंकू ने बड़ा राज खोला।
उन्होंने नीतीश राणा को बताया कि मैंने पहले ही अपने हाथ पर लिख लिया था कि आज मैं अर्धशतक लगाऊंगा और प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीतूंगा। हालांकि टीम पहले ही जीत गई तो रिंकू को 50 लगाने का मौका नहीं मिला।
50 लिखकर बनाई दिल की तस्वीर
KKR के सोशल मीडिया हैंडल पर जारी वीडियो में नीतीश राणा रिंकू सिंह से पूछते हैं कि तुमने अपने हाथ पर क्या लिख रखा है? जवाब में रिंकू कहते हैं कि मुझे आज फीलिंग आ रही थी, मैं रन बना लूंगा और मैन ऑफ द मैच का मैच का खिताब अपने नाम कर लूंगा।
इसलिए रिंकू ने हथेली पर 50 लिखकर दिल की एक तस्वीर बनाई थी। रिंकू का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.