कोरोना ने वर्ल्ड कप खेलने का सपना तोड़ा: एशिया कप में भारतीय महिला फुटबॉल टीम के सभी मैच रद्द, वर्ल्ड कप के लिए यही था क्वालिफाइंग टूर्नामेंट
- Hindi News
- Sports
- All Matches Of Indian Womens Football Team Canceled In Asia Cup This Was The Qualifying Tournament For World Cup
नई दिल्ली4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![कोरोना ने वर्ल्ड कप खेलने का सपना तोड़ा: एशिया कप में भारतीय महिला फुटबॉल टीम के सभी मैच रद्द, वर्ल्ड कप के लिए यही था क्वालिफाइंग टूर्नामेंट कोरोना ने वर्ल्ड कप खेलने का सपना तोड़ा: एशिया कप में भारतीय महिला फुटबॉल टीम के सभी मैच रद्द, वर्ल्ड कप के लिए यही था क्वालिफाइंग टूर्नामेंट](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/01/24/untitled-design-2022-01-24t195550521_1643034360.jpg)
भारतीय टीम ने ईरान के खिलाफ पहला मैच ड्रॉ खेला था।
कोरोना महामारी का खेल पर असर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इसका ताजा शिकार भारतीय महिला फुटबॉल टीम बनी है। भारतीय टीम की 13 खिलाड़ी कोविड-19 की चपेट में आ गई है। इस वजह एएफसी महिला एशिया कप में भारत के सभी मैच रद्द कर दिए गए। भारतीय महिला टीम रविवार को चीनी ताइपे के खिलाफ अपना दूसरा मुकाबला खेलने वाली थी।
इस टूर्नामेंट से बाहर होने के कारण भारतीय टीम का अगले साल होने वाले महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई करने का सपना भी टूट गया। भारतीय टीम अगर एशियन टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंच जाती तो उसे वर्ल्ड कप का टिकट मिल जाता।
एशियन फुटबॉल फेडरेशन ने कहा, ‘भारत के टूर्नामेंट से नाम वापस लेने के फैसले को मान लिया गया है। टूर्नामेंट में भारत और चीनी ताइपे के बीच मैच नहीं हो सका था। जिसके बाद फेडरेशन के आर्टिकल 4.1 के मुताबिक भारत को टूर्नामेंट से नाम वापस लेने वाली टीम मान लिया गया। इसी के साथ आर्टिकल 6.5.5 के तहत भारत के मुकाबले नहीं हो सकेंगे। बता दें,नियमों के हिसाब से टूर्नामेंट शुरू होने के बाद अगर कोई टीम अपना नाम वापस लेती है तो उसके सभी मैच रद्द माने जाते हैं।
ईरान के खिलाफ ड्रॉ रहा था पहला मुकाबला
भारत का टूर्नामेंट में पहला मैच ईरान के खिलाफ ड्रॉ रहा था। भारत के साथ ग्रुप-ए में चीन, चीनी ताइपे और ईरान की टीमें थीं। और बुधवार को अगला मैच चीन के खिलाफ खेलना था। एएफसी ने आगे भारत के पहले मैच के सभी अंक और गोल को ग्रुप की अंतिम रैंकिंग में शामिल नहीं लिया जाएगा।
भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष ने जताया दुख
भारतीय फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल ने इस घटनाक्रम पर दुख जताया है। उन्होंने कहा में उतना ही निराश हूं जितना शायद पूरा देश अभी होगा। हालांकि, खिलाड़ियों का स्वास्थ्य और उनकी भलाई हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है। मैं सभी कोरोना संक्रमित हुईं खिलाड़ियों के लिए कामना करता हूं। उन्हें एआईएफएफ द्वारा पूरी मदद दी जाएगी। उन्होंने कहा, टीम का दिल टूट गया है और मैं सभी से उनकी भावनाओं का सम्मान करने का अनुरोध करता हूं। साथ ही टीम द्वारा पहले मैच में दिखाए गए बेहतर प्रदर्शन पर गर्व है।और मुझे विश्वास है कि वे आगे अपनी योग्यता साबित करेंगी।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.