कोरोना के बीच अच्छी खबर: इस साल 10% तक बढ़ सकती है आपकी सैलरी, ये रूस और चीन के मुकाबले ज्यादा
- Hindi News
- Business
- Salary Hike In 2022 ; Salary Hike ; Your Salary May Increase By 10% This Year, It Is More Than Russia And China
नई दिल्ली13 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
देश का प्राइवेट सेक्टर अब कोरोना महामारी की मार से उभरते लगा है। इसी का नतीजा है कि इस साल सैलरी में औसतन 9% की बढ़ोतरी होगी। एयोन (Aon) जैसी एचआर कंपनियों ने भारतीय कंपनियों द्वारा 9.9% का इंक्रीमेंट दिए जाने का अनुमान है, जो 2016 के बाद सबसे ज्यादा है।
दूसरे देशों के मुकाबले सैलरी में ज्यादा ग्रोथ
ब्राजील, रूस, भारत और चीन के बीच तुलनात्मक अध्ययन में एयोन ने पाया कि भारत में कर्मचारियों के वेतन में सर्वाधिक 9.9% की बढ़त का अनुमान है जबकि रूस में 6.1%, चीन में 6.0% और ब्राजील में 5% सैलरी बढ़ने का अनुमान जताया गया है।
आईटी में सबसे ज्यादा सैलरी बढ़ने की उम्मीद
रिपोर्ट के मुताबिक, ई कॉमर्स और वेंचर कैपिटल क्षेत्र के कर्मचारियों के वेतन में सर्वाधिक इजाफा होने का अनुमान है। इसके अलावा आईटी आधारित सर्विस और लाइफ साइंस क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों का वेतन भी बढ़ेगा। हालांकि खाली पड़े पदों को न भरने की दर भी भारत में ही सर्वाधिक है। पिछले साल यह दर 21% रही। ये 2020 में 12.8% रहा थी। इस रिपोर्ट को तैयार करने के लिए 40 से अधिक उद्योगों की 1,500 कंपनियों के आंकड़े का विश्लेषण किया गया है।
कॉर्न फेरी इंडिया ने भी 9.4% सैलरी बढ़न का जताया अनुमान
कॉर्न फेरी इंडिया ने अपनी सालाना सर्वे रिपोर्ट में कहा है कि साल 2022 में औसत सैलरी इजाफा 9.4% होने का अनुमान है, जबकि साल 2021 में औसतन बढ़ोतरी 8.4% थी। टेक कंपनियों के कर्मचारियों की सैलरी इस साल 10.5% और कंज्यूमर क्षेत्र में 10.1% बढ़ने की उम्मीद है। इसके बाद लाइफ साइंस में 9.5% सर्विस, ऑटो और केमिकल कंपनियों में 9% तक सैलरी बढ़ सकती है।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.