कोरिया के ह्युंग-मिन सोन ने बनाया फुटबॉल में रिकॉर्ड: इंग्लिश प्रीमियर लीग में 100 गोल करने वाले पहले एशियाई खिलाडी बने
- Hindi News
- Sports
- Son Heung Min Goal Record | Asian Player To Score 100 Goals In English Premier League
लंदनएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंग्लैंड के टॉप टियर लीग यानी EPL (इंग्लिश प्रीमियर लीग) में टॉटेनहम टीम के साउथ कोरियाई खिलाड़ी ह्युंग-मिन सोन ने नया रिकॉर्ड बनाया है। शनिवार देर रात हुए मैच के बाद सोन प्रीमियर लीग में 100 गोल करने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी बन गए है।
शनिवार देर रात इंग्लिश प्रीमियर लीग में सोन की टॉटेनहम का मुकाबला ब्राइटन से हुआ। टॉटेनहम ने 2-1 से जीत दर्ज की। इसी मैच में 10वें मिनट में सोन ने गोल दागा। सोन ने लीग का 100वां गोल अपने दिवंगत दादा को समर्पित किया। दूसरा गोल हैरी केन ने 79वें मिनट में स्कोर किया।
प्रीमियर लीग में 100 गोल करने वाले 34वें खिलाड़ी बने सोन
अपना 260वां प्रीमियर लीग मैच खेल रहे सोन के नाम अब 100 गोल हो गए हैं, जो मैथ्यू ले टिसियर के गोल के बराबर है। कुल मिलाकर, वह प्रीमियर लीग में 100 या अधिक गोल करने वाले 34वें खिलाड़ी हैं। सोन ने इस सीजन में अपना सातवां प्रीमियर लीग गोल किया है। कुल मिलाकर, उन्होंने टॉटेनहम के लिए 364 खेलों में 142 गोल किए हैं। मौजूदा सीजन में उन्होंने 39 मैचों में 11 गोल किए हैं।
इसके साथ ही सोन टॉटेनहम के इतिहास में प्रीमियर लीग में टीम के लिए सबदे ज्यादा गोल करने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए है। उनके नाम 206 गोल है।
पिछले हफ्ते दादा को खोया – सोन
मैच के बाद सोन ने कहा कि प्रीमियर लीग में 100 गोल करना बहुत बड़ी बात है। मैं वास्तव में भावुक था क्योंकि पिछले कुछ हफ्तों में मेरे लिए मुश्किल दिन आए है। हाल ही में मेरे दादाजी गुजर गए और मेरे लिए उनका जाना आसान नहीं था। मैं आज का अपना गोल उन्हें समर्पित करता हूं।
एशियाई खिलाडी प्रीमियर लीग में कुछ बड़ा कर सकते है
सोन ने आगे कहा – यह एशिया के लिए अच्छी बात है और मैं युवाओं की मदद करने के लिए एक अच्छा उदाहरण बनने की बड़ी जिम्मेदारी लेता हूं। मैं चाहता हूं कि वे विश्वास करें कि एक एशियाई खिलाड़ी प्रीमियर लीग में आश्चर्यजनक चीजें कैसे कर सकता है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.