कॉर्नवाल ने जमाई टी-20 की पहली डबल सेंचुरी: 22 छक्कों सहित 205 रन बनाए; 3 साल पहले तक 140 KG के थे रहकीम
अटलांटा6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
रहकीम ने भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू किया था।
बुधवार रात टी-20 क्रिकेट की पहली डबल सेंचुरी देखने को मिली। यह कारनामा किया है वेस्टइंडीज के बल्लेबाज रहकीम कॉर्नवाल ने।
29 साल के रहकीम ने अटलांटा ओपन टी20 लीग में अटलांटा फायर की ओर से 43 गेंदों पर 205 रन बनाए। ये वही रहकीम हैं जो आज से 3 साल पहले भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज के लिए डेब्यू किया था और अपने मोटापे के कारण चर्चा में आए थे। तब उनका वजन 140 KG था। 6.6 फीट लंबे बैटर रहकीम की पारी की बदौलत अटलांटा फायर ने 172 रनों की जीत दर्ज की।
अटलांटा फायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में एक विकेट पर 326 रन बनाए। रहकीम के अलावा स्टीवन टेलर ने 18 गंदों पर 5 छक्के और 5 चौके की मदद से 53 रनों की पारी खेली। जबकि समी असलम ने 29 गेंदों पर 53 रन बनाए। 327 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए स्क्वायर ड्राइव के बल्लेबाज तय 20 ओवर में 8 विकेट पर 154 रन ही बना सके। यशवंत बालाजी ने 38 और वरुण साई मंथा ने 36 रनों की पारी खेली।
आखिरी गेंद पर छक्का जमाकर पूरा किया दोहरा शतक
रहकीम ने पारी की आखिरी गेंद पर छक्का जमाकर दोहरा शतक पूरा किया। इससे पहले उन्होंने 43 गेंदों पर शतक पूरा किया था। रहकीम ने वेस्टइंडीज के लिए सिर्फ एक टेस्ट खेला है। वे वेस्टइंडीज के टी20 लीग और घरेलू क्रिकेट में खेलते नजर आते हैं।
खुद को बताया था 360 डिग्री खिलाड़ी
रहकीम ने कुछ दिनों पहले कहा था कि वे 360 डिग्री खिलाड़ी हैं। वे हिटिंग की प्रैक्टिस नहीं करते हैं। यह उनके प्राकृतिक रूप से है। अभी तक उन्होंने 66 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 147.49 की स्ट्राइक रेट से 1146 रन बनाए हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.