- Hindi News
- Sports
- Commonwealth Games 2022 Day 10 India Updates; Sharath Kamal Ganeshkaran PV Sindhu | Birmingham 2022
बर्मिंघम3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आज कॉमनवेल्थ गेम्स का आखिरी दिन है। समूचे हिंदुस्तान को खिलाड़ियों से पदकों की आस है। दोपहर 1:20 बजे से बैडमिंटन के विमेंस सिंगल्स फाइनल्स में पीवी सिंधु और माइकल ली आमने-सामने होंगी।
दोपहर 2:10 बजे से बैडमिंटन के मेंस सिंगल्स फाइनल्स में लक्ष्य सेन और नग त्जे योंग की भिड़ंत होगी। दोपहर 3:50 बजे से बैडमिंटन के मेंस डबल्स फाइनल्स में इंडिया और इंग्लैंड के बीच मुकाबला होगा। शाम 5 बजे हॉकी के मेंस फाइनल्स में ऑस्ट्रेलिया और इंडिया की टक्टर होगी।
बैडमिंटन : सिंधु और लक्ष्य सेन फाइनल में, श्रीकांत हारे
कॉमनवेल्थ गेम्स के नवें दिन भारत की पीवी सिंधु फाइनल में पहुंच गईं। सिंधु ने विमेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले में सिंगापुर की जिया मिन यो को 21-19, 21-17 से हराया। वहीं, बैडमिंटन के मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल में लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिंगापुर के जिया हेंग तेह को 21-10, 18-21, 21-16 के अंतर से हराया। उन्होंने भी फाइनल में जगह बना ली। किदांबी श्रीकांत को हार का सामना करना पड़ा। मलेशिया के यंग ने उन्हें 13-21, 21-19, 21-10 के अंतर से हराया।
बैडमिंटन के मेंस डबल्स में भारत के सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंच गई है। भारतीय जोड़ी ने मलेशिया के चैन पेंग सून और टैन कियान मेंग की जोड़ी को 21-6, 21-15 से हराया है और फाइनल में पहुंच गए हैं।
बॉक्सिंग में मिले तीन गोल्ड
भारत ने बॉक्सिंग में तीन गोल्ड जीत लिए हैं। निखत जरीन ने नॉर्दन आईलैंड की कार्ली मैकनॉल को 50 KG वेट कैटेगरी में 5-0 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है। भारत की स्टार मुक्केबाज और मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन निखत ने शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की बॉक्सर सवन्ना अल्फिया को 5-0 से हराया था। ये निखत का कॉमनवेल्थ में पहला गोल्ड मेडल है। नीतू घंघास (48 Kg) और अमित पंघाल ( 51 Kg) ने अपनी-अपनी वेट कैटेगरी में गोल्ड जीता।
आज भारत के मुख्य मुकाबलों की सूची नीचे दी जा रही है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.