कॉमनवेल्थ गेम्स का आठवां दिन: दोपहर 3:30 बजे प्री क्वार्टफाइनल में उतरेंगी पीवी सिंधु, शाम 7:30 बजे कुश्ती में बजरंग पूनिया का मैच
- Hindi News
- Sports
- CWG 2022 India | Commonwealth Games 2022, Day 8 Details; PV Sindhu, Bajrang Punia
बर्मिंघम6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कॉमनवेल्थ गेम्स का आठवां दिन इंडियन बॉक्सर्स के नाम रहने की पूरी उम्मीद है। शाम 7:30 बजे विमेंस रेसलिंग के 53 Kg वेट कैटेगरी में विनेश फोगाट रिंग में उतरेंगी। उनके बाद 50 Kg वेट कैटेगरी में पूजा गेहलोत, 62 Kg वेट कैटेगरी में साक्षी मलिक और 57 Kg वेट कैटेगरी में अंशु मलिक भारत की तरफ से मोर्चा संभालेंगी।
शाम 7:30 से 10:30 के बीच मेंस रेसलिंग के 65 Kg वेट कैटेगरी में बजरंग पूनिया रिंग में नजर आएंगे। उनके बाद मेंस रेसलिंग 57 Kg वेट कैटेगरी में रवि कुमार दहिया और 86 Kg वेट कैटेगरी में दीपक पूनिया मोर्चा संभालेंगे।
पीवी सिंधु ने ने विमेंस सिंगल्स के राउंड-32 के मैच में मालदीव की फातिमा नबा को 21 – 4, 21 – 11 से हराया। वे प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गई हैं। वह आज राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में हुसिना कोबुगाबे के खिलाफ शाम 3:30 बजे उतरेंगी।
सातवें दिन भारतीय खिलाड़ियों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन
बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में गुरुवार को 7वें दिन भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। बॉक्सर अमित पंघाल अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं और भारत के लिए एक और मेडल पक्का कर दिया है। अमित ने स्कॉटलैंड के लेनन मूलिगन को 48 KG वेट कैटेगरी में 5-0 से हराया।
बॉक्सिंग की 60 kg वेट कैटेगरी में भारत की जैस्मिन ने सेमीफाइनल में जगह बना ली । उन्होंने क्वार्टर फाइनल में न्यूजीलैंड की टोरी ग्रांटन को हराया है। बॉक्सिंग की ही 92 KG वेट कैटेगरी में सागर अहलावत ने भी सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है। उन्होंने सेशेल्स के केड्डी इवान्स को 5-0 से हराया।
मेंस हॉकी के पूल बी में भारत ने वेल्स को 4-1 से हरा कर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टीम के 10 अंक हो गए हैं। टीम इंडिया के लिए तीन गोल हरमनप्रीत सिंह ने दागे। इस मेगा टूर्नामेंट में उनके 9 गोल हो गए हैं। उन्होंने दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील किया। वहीं, उन्हें एक पेनल्टी स्ट्रोक भी मिला जिसका लाभ उठाते हुए उन्होंने गोल दागा। गुरजंत सिंह ने भारत के लिए चौथा गोल किया।
आज भारत के होने वाले मुकाबलों की सूची आप नीचे देख सकते हैं।
हिमा दास ने बनाई सेमीफाइनल में जगह
स्प्रिंटर हिमा दास (23.42 सेकंड) ने विमेन 200 मीटर रेस के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। वे हीट-2 के टॉप पर रहीं। वहीं, मंजू बाला विमेन हैमर थ्रो के फाइनल में पहुंच गई हैं। वे 59.68 मीटर के थ्रो के साथ 11वें नंबर पर रहीं। जबकि एक अन्य भारतीय सरिता सिंह ऐसा करने में नाकाम रही हैं।
इस इवेंट का क्वालिफाइंग मार्क 68.00 मीटर था। कनाडा-न्यूजीलैंड की खिलाड़ी ही इसे पार कर सकीं। शेष ने टॉप-12 में रहकर फाइनल में जगह बनाई।
टेबल टेनिस: भारत ने अपने दोनों मुकाबले जीते
टेबल टेनिस में मनिका बत्रा और साथियान की जोड़ी ने मिश्रित युगल में सेशेल्स के क्रेया मिक और सिनॉन लौरा की जोड़ी को 11-1, 11-3, 7-1 से मात दे दी है। ये जोड़ी अब प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। वहीं, मिक्स्ड डबल्स में शरत कमल और अकुल श्रीजा भी प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड की कैचकार्ट ओवेन और अर्ली सोफी की जोड़ी को 11-7,11-8 और 11-9 से जीता।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.