कैबिनेट बैठक: GeM पोर्टल से जुड़ सकेंगी सहकारी समितियां, इससे समितियां में पारदर्शिता लाने और उन्हें मजबूत बनाने में मिलेगी मदद
- Hindi News
- Business
- Cabinet Meeting ; Co operative Societies Will Also Be Able To Connect With GeM Portal
नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज हुई कैबिनेट की बैठक में सहकारिता समितियां को जेम (GeM) पोर्टल से जोड़ा जाएगा। कैबिनेट में लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि सहकारिता समितियां में पारदर्शिता लाने और उन्हें मजबूत बनाने के लिए उन्हें जेम पोर्टल से जोड़ा जाएगा। सहकारिता समितियां अपना माल जेम पोर्टल पर बेच सकेंगे।
उन्होंने आगे बताया कि सहकारिता समितियां अपना माल जेम पोर्टल पर बेच सकेंगे। 2017-18 में सामान बेचने के लिए 86,835 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था, जो बढ़कर 41 लाख के ऊपा निकल गए हैं। वहीं जेम पोर्टल अभी 54 लाख से ज्यादा प्रोडक्ट इसके जरिए बेचे जा रहे हैं। वहीं 2017-18 में जेम पोर्टल पर 3.72 लाख आए थे, जो बढकर 33 लाख के ज्यादा हो गए हैं।
क्या है जेम पोर्टल?
ई-पोर्टल जीईएम या गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस एक ऑनलाइन बाजार है जिससे कोई भी व्यक्ति घर बैठे जुड़ सकता और सरकार के साथ बिजनेस कर सकता है। रजिस्ट्रेशन के बाद सरकारी विभागों की डिमांड के हिसाब से सप्लाई करते हैं, जैसा किसी भी बाजार में होता है। ऐसा करने के लिए पहले मैन्युफैक्चरर्स से संपर्क करना होता है और फिर डिमांड आने पर वहां से सामान सप्लाई की जाती है। कोई भी जो सही उत्पादन कर रहा है और सरकारी की ओर से निर्धारित स्टैंडर्ड का सामान बना रहा है, वह जेम पोर्टल पर अपना माल बेच सकता है।
ऐसे करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
जीईएम पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए सबसे पहले जेम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर यूजर आईडी और पासवर्ड बनाना होता है। यूजर आईडी बनाने के लिए अपना आधार या पैन कार्ड, मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करनी होती है। यूजर आईडी बनाने के बाद जीईएम पर लॉगिन कर अपने प्रोफाइल पर ऑफिस का पता, बैंक अकाउंट, अनुभव आदि डिटेल दर्ज करें।
For all the latest Business News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.