केविन पीटरसन का भारत प्रेम: हिंदी में ट्वीट कर लिखा- कुछ घंटों में मिलते हैं भारत, IPL में करेंगे कॉमेंट्री
मुंबई13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन का एक बार फिर भारत प्रेम जागा है। वह IPLमें आधिकारिक ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री करते हैं और वो इसके लिए भारत आ रहे हैं। ऐसे में उन्होंने हिंदी में एक प्यारा मैसेज पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा है, ‘IPL में कमेंट्री करने के लिए भारत लौटने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। दुनिया में सबसे अच्छे आतिथ्य का अनुभव करना कुछ ऐसा है जिसे मैं कभी भी हल्के में नहीं लूंगा। कुछ घंटों में मिलते हैं, भारत।’
पीटरसन के इस पोस्ट पर भारतीय क्रिकेट फैंस उनकी का काफी तारीफ कर रहे हैं।
पहले भी कर चुके हैं हिंदी में ट्वीट
कुछ दिन पहले पीटरसन का भारत में पैन कार्ड खो गया था। उन्हें भारत का दौरा करने से पहले उसे रिन्यू कराने की जरूरत थी। इसको लेकर इंग्लैंड के इस दिग्गज खिलाड़ी ने हिंदी में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा था, ‘भारत कृपया मदद करें, मैंने अपना पैन कार्ड खो दिया है और सोमवार को यात्रा कर रहा हूं, लेकिन भारत में इस कार्ड के लिए जरूरत पड़ेगी। क्या कोई मुझे किसी ऐसे व्यक्ति के पास भेज सकता है जिससे मैं अपनी सहायता के लिए संपर्क कर सकूं।’ उन्होंने सीसी में प्रधानमंत्री मोदी को भी टैग किया था।
पीटरसन ने हाल ही में भारत में गैंडे के शिकार पर रोक लगाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की जमकर तारीफ भी की थी।
IPL में खेल चुके हैं पीटरसन
पीटरसन IPL में दिल्ली डेयरडेविल्स , डेक्कन चार्जर्स, राइजिंग सुपरजाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से खेल चुके हैं। IPLमें खेले 36 मैचों में उन्होंने 35.75 की औसत से 1,001 रन बनाए हैं।
104 टेस्ट मैचों में 8 हजार से ज्यादा रन बनाए
केविन पीटरस ने 104 टेस्ट मैचों में 23 शतकों की मदद से 8,181 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 227 रन रहा है। 136 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में इस स्टाइलिश बल्लेबाज के नाम 4,440 रन दर्ज हैं, जिनमें 9 शतक शामिल हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.