मुंबईएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
लखनऊ सुपरजायंट्स के चोटिल कप्तान केएल राहुल इंडियन प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन से बाहर हो गए हैं। वे WTC फाइनल भी नहीं खेलेंगे। लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने राहुल की जगह राइट हैंड बैटर करुण नायर को टीम में शामिल किया है।
IPL की मीडिया एडवाइजरी में बताया गया कि फ्रेंचाइजी ने पिछला सीजन राजस्थान से खेलने वाले करुण को 50 लाख रुपए की बेस प्राइस पर अपने साथ जोड़ा है। वे मिनी ऑक्शन में अनसोल्ड थे। टीम ने राहुल को 17 करोड़ में रिटेन किया था।
IPL से अब तक 16 खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं। इनमें मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह, गुजरात टाइटंस के केन विलियम्सन और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर जैसे बड़े नाम शामिल हैं।
सबसे पहले ग्राफिक में देखिए करुण नायर का करियर…
RCB के खिलाफ फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए थे राहुल
केएल राहुल सोमवार को इकाना स्टेडियम में खेले गए मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। RCB की पारी के दूसरे ओवर में फाफ डु प्लेसिस का शॉट रोकने के प्रयास में राहुल के पैर में खिंचाव आ गया और वे मैदान से बाहर चले गए थे। आखिर में राहुल चोट के बावजूद बैटिंग करने उतरे, लेकिन उनकी टीम 18 रन से हार गई। बेंगलुरु ने 127 रन का टारगेट चेज नहीं करने दिया।
बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले की काफ मसल्स में खिंचाव आ गया।
चोटिल होने वाले आखिरी खिलाड़ी
चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट देखने से पता चलता है कि केएल राहुल IPL के मौजूदा सीजन में चोटिल होने वाले आखिरी खिलाड़ी हैं। उनसे पहले WTC फाइनल टीम में शामिल जयदेव उनादकट, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहसिन खान और श्रेयस अय्यर चोटिल हो चुके हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.