मुंबई7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल पर IPLके कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन पर 20 प्रतिशत फाइन लगाया गया है। वहीं साथ खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस पर भी अंपायर के साथ बहस करने पर चेतावनी दी गई है। दरअसल मंगलवार को रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु और लखनऊ जायंट्स के बीच खेले गए मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को IPLके कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन का दोषी माना गया और उन पर जुर्माना लगाया है। राहुल ने अपनी गलती को स्वीकार कर लिया।
स्टोइनिस को चेतावनी
केएल राहुल के अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच के दौरान IPL की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए चेतावनी दी गई।
दरअसल स्टोइनिस RCB के खिलाफ मैच में जोश हेजलवुड की एक गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में स्टोइनिस बोल्ड हो गए थे। हेजलवुड की गेंद स्टोइनिस के बल्ले का किनारा लेते हुए विकेट पर जा लगी थी। इसके बाद स्टोइनिस अंपायर पर गुस्सा हो गए थे। उन्होंने गुस्से में उन्होंने अंपायर के लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया, जो स्टंप माइकोफोन में रिकॉर्ड हो गए। इसी हरकत के कारण स्टोइनिस को चेतावनी दी गई। स्टोइनिस की नाराजगी की वजह अंपायर क्रिस गैफनी का हेजलवुड की पिछली गेंद को वाइड करार नहीं देने का फैसला था।
स्टोइनिस के आउट होते ही RCB का पलड़ा भारी हो गया
स्टोइनिस के आउट होते ही मैच में का पलड़ा RCB की तरफ झुक गया। आखिर कार बेंगलुरु ने लखनऊ को 8 विकेट पर 163 रन के स्कोर पर रोक दिया और इस तरह यह मुकाबला 18 रन से जीत लिया। स्टोइनिस 15 गेंद में 24 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, केएल राहुल ने 24 गेंद में 30 रन बनाए।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.