केएल राहुल और जयदेव उनादकत IPL से बाहर: WTC फाइनल में खेलने पर संशय, अब तक IPL के 16 खिलाड़ी हो चुके हैं बाहर
मुंबईएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट और केएल राहुल IPLके बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं। उनादकट को बायें कंधे में चोट लगी है। उनादकत और केएल राहुल अगले महीने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय टीम में शामिल हैं। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि वह WTC फाइनल से पहले फिट हो जाएंगे। IPLके इस सीजन में अब तक 16 खिलाड़ी चोटिल हो कर बाहर हो चुके हैं।
प्रैक्टिस के दौरान उनादकत को लगी चोट
दरअसल रविवार को प्रैक्टिस के दौरान जब बॉलिंग करने जा रहे थे। उसी दौरान उनका बैलेंस बिगड़ा और उनका पैर नेट में फंस गया। वह बायें कंधे के बल पर गिर पड़े। जब वह गिरे थे, तब वह बायें कंधा ही पकड़े हुए थे।
केएल राहुल RCB के खिलाफ मैच में हो गए थे चोटिल
लखनऊ के कप्तान केएल राहुल भी सोमवार को इकाना अटलबिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेले गए मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। दरअसल RCB की पारी के दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर फाफ डू प्लेसिस ने कवर की तरफ शॉट खेला, जिसे रोकने के लिए केएल राहुल ने दौड़ पड़े लेकिन बाउंड्री के करीब पहुंचने से पहले उनके दाएं पैर में खिंचाव होने की वजह से वह रुक गए। इसके बाद टीम के फीजियो सहित अन्य खिलाड़ी वहां पर पहुंचे जिसमें केएल को दर्द में साफतौर पर दिख रहा था।
केएल राहुल सोमवार को RCB की पारी के दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर फाफ डू प्लेसिस के शॉट पकड़ने के दौरान गिर गए थे।
उनादकत और राहुल मुंबई में डॉक्टरों से सलाह लेंगे
उनादकत और राहुल मुंबई में डॉक्टरों की टीम से पहले सलाह लेंगे। वहां पर दोनों का स्कैन भी होगा। बोर्ड के मेडिकल टीम से बात करने के बाद लखनऊ टीम मैनेजमेंट ने उन्हें आईपीएल के बचे हुए मैचों से बाहर कर दिया है। मुंबई में डॉक्टरों की सलाह लेने के बाद वह रिहैब के लिए बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में जाएंगे। ताकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ WTC फाइनल से पहले वह ठीक हो सकें।
IPL में थम नहीं रहा चोट का सिलसिला
IPL 2023 के अभी आधे मैच हुए हैं, लेकिन खिलाड़ियों का चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर होने का सिलसिला थम नहीं रहा है। कुछ खिलाड़ी मुकाबले के दौरान ही इंजरी का शिकार हो गए। वहीं कुछ खिलाड़ियों को लीग शुरू होने के पहले ही चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर होना पड़ गया। था। अब तक 16 खिलाड़ी चोट की वजह से बाहर हो चुके हैं। सबसे ज्यादा सीएसके 5 खिलाड़ी चोटिल हुए हैं। जिसमें मुकेश चौधरी और काइल जेमिसन बाहर हो गए हैं।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.