कुलदीप यादव की दरियादिली: अपनी फिरकी में बल्लेबाजों को उलझाने के बाद अक्षर पटेल के साथ साझा किया ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ खिताब
मुंबई22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दिल्ली कैपिटल्स के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने अपना मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड साथी गेंदबाज अक्षर पटेल के साथ साझा किया। कुलदीप ने इस मैच में 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट और अक्षर ने 4 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट लिए। कुलदीप ने कगिसो रबाडा और नेथन एलिस को क्लीन बोल्ड किया। दूसरी ओर, अक्षर ने लियाम लिविंगस्टोन जैसे खतरनाक बल्लेबाज को ऋषभ पंत के हाथों स्टंप आउट कराने के बाद विकेटकीपर जितेश शर्मा को एलबीडब्ल्यू आउट किया कुलदीप यादव को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद कुलदीप ने कहा,’मैं इस अवॉर्ड को अक्षर के साथ शेयर करना चाहूंगा। उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की और बीच के ओवरों में अहम विकेट निकाले। मैंने केजी (रबाडा) के खिलाफ बहुत खेले हैं। मैं यह बात अच्छी तरह से जानता था कि उनके पैर ज्यादा नहीं हिलते. मेरा प्लान चाइनामैन और गूगली गेंदबाजी करने का था।
दूसरे विकेट का श्रेय ऋषभपंत को दिया
कुलदीप ने आगे कहा कि दूसरे विकेट का श्रेय ऋषभ पंत को जाता है। पंत ने ही राउंड द विकेट गेंदबाजी करने को कहा था। मैं अपनी भूमिका से खुश हूं। मेरा आत्मविश्वास में बढ़ोतरी हुई है। मैं लाइन और लेंथ में गेंदबाजी करना चाहता हूं।
दिल्ली छठे स्थान पर पहुंची
IPL के 32वें मुकाबले में दिल्ली ने पंजाब को 9 विकेट से हरा दिया है। पंजाब की टीम ने दिल्ली को 116 रन का टारगेट दिया था। जिसे DC ने 10.3 ओवर में ही चेज कर लिया। दिल्ली के लिए डेविड वॉर्नर ने 200 के स्ट्राइक रेट से 60 रन बनाए।
वहीं, पृथ्वी शॉ ने भी मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और सिर्फ 20 गेंद में 41 रन बना दिए। दोनों ने पंजाब को मैच में वापसी का मौका ही नहीं दिया। इस जीत के साथ दिल्ली 6वें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, पंजाब 8वें स्थान पर है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.