कुलदीप ने बोल्ड किया मिचेल को, याद आए बाबर आजम: अपनी गलती से आउट हुए 2 भारतीय बल्लेबाज; दूसरे टी-20 के टॉप मोंमेंट्स
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs New Zealand (IND VS NZ) T20I Memorable Moments Hardik Pandya , Suryakumar Yadav , Ishan Kishan
लखनऊ3 मिनट पहले
भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही तीन टी-20 मैचों की सीरीज रोमांचक मोड़ पर है। रविवार को लखनऊ के भारत रत्न अटल विहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेले गए दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने 6 विकेट की रोमांचक जीत हासिल की। इसके साथ ही सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है।
यह एक लो स्कोरिंग मुकाबला था जिसमें कुल 39.5 ओवर में सिर्फ 200 रन बने। रन भले ही बने लेकिन मुकाबले में रोमांच में कोई कमी नहीं रही। कुलदीप यादव ने जिस अंदाज में कीवी बल्लेबाज डेरिल मिचेल को बोल्ड किया उससे 2019 वर्ल्ड कप में कुलदीप की गेंद पर आउट होते बाबर आजम याद आ गए। ईशान किशन और वाशिंगटन सुंदर का रन आउट होना भी चर्चा का विषय रहा। मैच के ऐसे ही तमाम मोमेंट्स से एक बार फिर गुजरते हैं…
सबसे पहले देखिए भारत के 2 बल्लेबाज कैसे रन आउट हुए
बिना कॉल के दौड़े ईशान किशन
ग्लेन फिलिप्स भारतीय पारी का नौवां ओवर डाल रहे थे। ओवर की 5वीं बॉल को ईशान ऑफ साइड की ओर खेलना चाहते थे, लेकिन बॉल इनसाइड एज के साथ मिडविकेट की दिशा में चली गई। इतने में ईशान और राहुल त्रिपाठी ने एक रन ले लिया। यहां ईशान दूसरा रन भी लेना चाहते थे और दूसरे रन के लिए बिना कॉल के दौड़ पड़े। त्रिपाठी रन लेने से मना करते रहे। इस गफलत का खामियाजा ईशान ने अपने विकेट के साथ भुगता। बॉलिंग कर रहे ग्लेन फिलिप्स ने बॉल दौड़कर बॉल उठाई और नॉन स्ट्राइक की ओर फेंका। कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर ने थ्रो कलेक्ट कर ईशान को रन आउट कर दिया।
ईशान को आउट करते मिचेल सेंटनर। यहां ईशान किशन 19 रन बनाकर आउट हुए।
सूर्या की गलती, सुंदर का बलिदान
भारतीय पारी के 15वें ओवर में सूर्यकुमार यादव ने ग्लेन फिलिप्स की तीसरी बॉल को रिवर्स स्वीप करने की कोशिश की। बॉल बैट का एज लेकर पैड से टकराई और पॉइंट की दिशा में चली गई। ऐसे में सूर्या रन लेने निकल पड़े। जबकि दूसरे छोर पर खड़े वाशिंगटन सुंदर रन लेने से मना कर रहे थे। लेकिन, सूर्या को बचाने के लिए सुंदर ने अपनी क्रीज छोड़ दी और विकेट कुर्बान कर दिया। ब्लेयर टिकनर ने बॉल उठाई और नॉन स्ट्राइक पर स्टंप पर डायरेक्ट थ्रो कर दिया था।।कीवी टीम का मानना था कि सूर्या आउट हुए हैं, हालांकि, थर्ड अंपायर ने साफ कर दिया कि विकेट सुंदर का गिरा था।
सूर्या की गलती की वजह से सुंदर अहम मौके पर 10 रन बनाकर आउट हुए।
अब चलते हैं कुछ रोमांचक मोमेंट्स की ओर
कुलदीप के बोल्ड से बाबर आजम की याद आई
न्यूजीलैंड की पारी के 10वें ओवर की आखिरी बॉल पर कुलदीप ने डेरिल मिचेल को कमाल का बोल्ड मारा। यहां बॉल लेग स्टंप के बाहर से टर्न लेकर स्टंप पर आई। इसीप्रकार का बोल्ड कुलदीप यादव ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भारत-पाकिस्तान लीग स्टेज के मैच में बाबर आजम को मारा था। डेरिल के बोल्ड को देखकर फैंस को बाबर आजम के बोल्ड की याद आ गई।
कुलदीप की गेंद ऑफ स्टंप के बाहर गिरी थी लेकिन टर्न होकर स्टंप्स पर जा ली।
डेरिल मिचेल को बोल्ड करने के बाद कुलदीप यादव।
2019 वनडे वर्ल्ड कप में कुलदीप की गेंद पर बोल्ड होते पाकिस्तान के बाबर आजम।
बाउंड्री पर अर्श का कमाल का कैच
कीवी पारी के 17वें ओवर में अर्शदीप ने फाइन लेग बाउंड्री पर कमाल का कैच पड़ा। हार्दिक पंड्या ने ओवर की आखिरी बॉल बाउंसर फेंकी और माइकल ब्रेसवेल ने पुल शॉट खेला। बॉल फाइन लेग बाउंड्री पर खड़े अर्शदीप सिंह के पास गई। इसे लपकने की कोशिश में अर्शदीप संतुलन खो बैठे। फिर उन्होंने बॉल हवा में उछाली और खुद बाउंड्री के बाहर चले गए। फिर वापस आकर कैच लपक लिया।
ब्रेसवेल के शॉट खेलने से लेकर अर्शदीप के कैच लपकने तक का सीक्वेंस।
फाइन लेग बाउंड्री पर शानदार कैच पकड़ने के बाद अर्शदीप को शाबसी देते ईशान किशन।
ईशान ने छोड़ा कैच
न्यूजीलैंड की पारी के तीसरे ओवर में विकेटकीपर ईशान किशन ने फिन एलेन का कैच छोड़ा। पंड्या की शार्ट बॉल बल्ले का एज लेकर विकेट के पीछे गई। लेकिन ईशान उसे पकड़ नहीं सके और कीवी टीम को चौका मिला।
यूपी के सीएम भी मैच देखने पहुंचे
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मैच देखने पहुंचे। मैच से पहले दोनों कप्तान योगी के साथ।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.