किंग कोहली के बर्थडे पर अनुष्का का इमोशनल लेटर: कहा- मैं चीखकर दुनिया को बताना चाहती हूं कि तुम कितने अद्भुत इंसान हो
- Hindi News
- Sports
- Virat Kohli Birthday Anushka Sharma Message I Want To Scream And Tell The World How Wonderful You Are
4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का आज अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर अनुष्का शर्मा ने कोहली के साथ एक फोटो शेयर करते हुए एक इमोशनल लेटर लिखा है।
विराट के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा,’इस फोटो और जिस तरह से तुम अपना जीवन जीते हो उसके लिए किसी भी फिल्टर की जरूरत नहीं है। तुम्हारा जीवन ईमानदारी और फौलाद की हिम्मत से बना है। तुम्हारे अंदर जो साहस है वो जीवन में किसी भी संदेह को बदल देता है। मैं ऐसे किसी को नहीं जानती, जो तुम्हारी तरह अंधेरी जगह से खुद को उठा सकता है।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘आप हर तरह से बेहतर हो, क्योंकि आप अपने अंदर किसी भी चीज को स्थाई नहीं मानते तुम बहुत निडर हो।
मुझे पता है कि हम दोनों ही सोशल मीडिया के जरिए इस तरह से एक-दूसरे से बात करने वाले नहीं हैं, लेकिन कभी-कभी मैं सिर्फ चीखना चाहती हूं और दुनिया को बताना चाहती हूं कि तुम कितने अद्भुत व्यक्ति हो। हैप्पी बर्थडे क्यूटनेस।’
2017 में दोनों ने की थी शादी
कोहली ने बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ साल 2017 में इटली में से शादी की थी। जनवरी 2021 में दोनों एक बेटी के माता-पिता बने। विराट कोहली इस समय UAE में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। विराट इस वर्ल्ड कप के बाद टी-20 में टीम इंडिया के लिए कप्तानी नहीं करेंगे। उन्होंने वर्कलोड के कारण IPL में भी बैंगलोर की कप्तानी छोड़ दी है।
For all the latest Sports News Click Here
For the latest news and updates, follow us on Google News.